newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: आकाश की आकाशवाणी, बताया यह खिलाड़ी बिक सकता है सबसे महंगा, बन सकता है इस टीम का कप्तान

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सत्र के लिए नीलामी की प्रक्रिया 12-13 फरवरी को बंग्लुरू में संपन्न होने वाली है। आगामी सत्र के लिए फैंस में खासा उत्साह है क्योंकि, इस बार दो नई टीमें जुड़ रही हैं। आईपीएल ने नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है।  

नई दिल्ली। अपनी कमेंट्री से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले क्रिकेट एक्सपर्ट और भूतपूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आगामी आईपीएल ऑक्शन को लेकर भविष्यवाणी की है। ज्ञातव्य है कि आईपीएल के 15वें सत्र के लिए नीलामी की प्रक्रिया 12-13 फरवरी को बेंग्लुरू में संपन्न होने वाली है। आगामी सत्र के लिए फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि इस बार दो नई टीमें जुड़ रही हैं। आईपीएल ने नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है। वहीं, मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में 10 खिलाड़ियों  का नाम सामने आया है।

dream 11 team

आकाश की आकाशवाणी

आईपीएल ने 10 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल है। गौरतलब है कि मार्की खिलाड़ी वे खिलाड़ी होते हैं, जिन्हें फ्रैंचाइजी सबसे ज्यादा अपने टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक रहती हैं। 4 भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन, मो. शमी, श्रेयस अय्यर, और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऐसे में अपनी आकाशवाणी के लिए मशहूर इस क्रिकेट एक्सपर्ट ने यह उम्मीद जताई है कि इस बार श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि श्रेयस, केकेआर या फिर आरसीबी के संभावित कप्तान हो सकते हैं। गौरतलब है कि अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहे थे और तीन सत्रों में कप्तानी भी की थी।

ishan

 

इशान किशन का नाम नहीं शामिल

तमाम बड़े नामों से सुसज्जित आईपीएल द्वारा जारी इस मार्की लिस्ट में इशान किशन का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, आकाश चोपड़ा ने इसे श्रेयस अय्यर के लिए अच्छा बताया है। आकाश ने कहा कि, चूंकि इस लिस्ट में इशान का नाम शामिल नहीं है, ऐसे में श्रेयस सबसे ‘टॉप पिक’ साबित हो सकते हैं। अगर इशान का नाम भी शामिल रहता, तो मामला फिर दिलचस्प होता।

विदेशी खिलाड़ियों में रबाडा हो सकते हैं सबसे महंगे

4 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा देखा जाए, तो 6 विदेशी खिलाड़ी भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। ये सभी बड़े नाम हैं। चोपड़ा ने अनुमान लगाया है कि विदेशी खिलाड़ियों में रबाडा सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। रबाडा भी इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा डेविड वार्नर, पैट्रिक कमिंस भी फ्रैंचाइजियों की जेब ढीली कर सकते हैं। कुल मिलाकर होने वाला ऑक्शन काफी मजेदार रहने वाला है।