newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022 Auction 2022: कोच से कुछ कम नहीं होता टीमों के लिए स्काउट दल का रोल, ये रहा सबूत

IPL Auction 2022: साधारण शब्दों में स्काउट टीम का मतलब जानना चाहें, तो हम इसे एक ऐसा दल कह सकते हैं, जो प्रतिभा की खोज करता है। अब हर टीम के पास अपनी एक स्काउट टीम होती है, जिसका काम टैलेंट को तलाशना होता है, ये टैलेंट चाहे देश में हो, किसी जिले के क्रिकेट में हो या फिर किसी अंतरराष्ट्रीय टीम और दूसरे देश में चल रही लीग का हो, इनका काम उनको परखना होता है और फिर अपने जरूरत के हिसाब से टीम में लेना होता है।

नई दिल्ली। शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी ऐसा होगा जो आईपीएल की भव्यता से वाकिफ नहीं होगा, धन-दौलत, शोहरत, ग्लैमर्स.. क्या नहीं है इस लीग में। इसके अलावा खेल के स्तर की भी बात की जाए तो दुनिया की कोई भी लीग उसका मुकाबला नहीं कर सकती है। अब यह सोचना स्वाभाविक है कि, जब लीग इतने बड़े लेवल पर खेली जाती है तो इसके एक-एक पहलू पर भी कितना मेहनत किया जाता होगा। हमें अक्सर नए-नए खिलाड़ी देखने को मिलते हैं जो एक समय तक गुमनाम रहते हैं और पता नहीं टीमें उन्हें कहां से ढूंढ लाती हैं, और वे खिलाड़ी फिर इस कदर लोकप्रिय हो जाते हैं कि उनके पहचान के लिए उनके नाम का एक छोटा हिस्सा भी काफी होता है। उदाहण के लिए कायरन पोलार्ड को ले सकते हैं 2009 में जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल किया था तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह खिलाड़ी एक दिन टी-20 का ध्रुवतारा बन जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि पोलार्ड को ढूंढा किसने..आप जब इसके जवाब तक पहुंचेंगे तो आपको स्काउट दल का पता मिलेगा। जी हां.. ये ही वे स्काउट दल होते हैं जो टीमों के लिए उनके मुताबिक खिलाड़ी ढूंढ़ने का काम करते हैं। आइए उनके काम के बारे में और अधिक जानते हैं..

ipl logo

कैसे काम करती है स्काउट टीम

हम साधारण शब्दों में स्काउट टीम का मतलब जानना चाहें, तो हम इसे एक ऐसा दल कह सकते हैं, जो प्रतिभा की खोज करता है। अब हर टीम के पास अपनी एक स्काउट टीम होती है, जिसका काम टैलेंट को तलाशना होता है, ये टैलेंट चाहे देश में हो, किसी जिले के क्रिकेट में हो या फिर किसी अंतरराष्ट्रीय टीम और दूसरे देश में चल रही लीग का हो, इनका काम उनको परखना होता है और फिर अपने जरूरत के हिसाब से टीम में लेना होता है। फिर इनके लिए बजट भी बनाया जाता है, एक रकम सोची जाती है कि इनको नीलामी के समय हम इतने में खरीदना चाहेंगे, और अगर दूसरी टीम ने भी सेम खिलाड़ी में इंटरस्ट दिखाया तो हम अमुक राशि तक इन्हें टीम में लेने की कोशिश करेंगे। कहने का मतलब मनचाहे खिलाड़ी के लिए बजट बनाना हो या फिर टीम में लेना हो, इसके लिए टीमें स्काउट टीम बनाती हैं। मुंबई के लिए ये काम पार्थिव पटेल और आर. विनय कुमार करते हैं, इसी प्रकार विभिन्न टीमों के लिए ये काम अलग-अलग खिलाड़ी करते हैं।

JASON H

जेसन होल्डर के लिए 12 करोड़ तक खर्च सकती है आरसीबी

हाल ही में एक समाचार एजेंसी ने खुलासा किया है कि आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जेसन होल्डर के लिए 12 करोड़ रुपये तक रिजर्व कर रखी है, यानी ऑक्शन के लिए आरसीबी की टीम ने जेसन होल्डर को खरीदने के लिए 12 करोड़ का बजट तैयार किया है। गौरतलब है कि इसी प्रकार हर टीम अपना-अपना टारगेट ऑक्शन में लेकर जाती है और उसके हिसाब से बोली लगाना तय करती है।