newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब मुरली कार्तिक की पत्नी को दर्शकों से परेशान होकर छोड़ना पड़ा था मैदान, जानिए क्या था पूरा वाकया

Murali Karthik: वैसे मांकडिंग के आईपीएल 2019 में आर अश्विन को भी आलोचना झेलनी पड़ी है। बात 2019 आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मैच की है।

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में कई बार ऐसे में मौके आते हैं, जब दर्शकों की वजह से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वैसे तो ऐसे मौके बेहद कम आते हैं लेकिन इससे जुड़ा एक वाकया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक से जुड़ा हुआ है। दरअसल दर्शकों की वजह से मुरली कार्तिक की पत्नी को इस कदर परेशानी झेलनी पड़ी कि, वो स्टेडियम ही छोड़कर चली गईं। इस वाकये का जिक्र मुरली कार्तिक ने खुद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान किया है। बता दें कि उन्होंने बताया कि 2012 के काउंटी सीजन के दौरान कार्तिक सर्रे की ओर से समरसेट के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे। मैच में समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को कार्तिक ने नॉन-स्ट्राइक पर मांकडिंग से आउट करने की कोशिश की। यह बात मैदान में बैठे दर्शकों को अच्छी नहीं लगी। ऐसे में उन्होंने कार्तिक के साथ-साथ सर्रे के कप्तान का भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

Murali Kartik

कार्तिक ने बताया कि, दर्शकों का व्यवहार इतना बुरा था कि, उनकी पत्नी स्टैंड से उठ कर चली गईं। कार्तिक ने कहा, ‘मेरी पत्नी मैदान छोड़कर भाग गई। दर्शकों ने उन्हें बुरी तरह से धमकाया था और मजाक भी उड़ाया। दर्शक इस तरह आपा खो चुके थे कि वो उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे।

Murali

वैसे मांकडिंग के आईपीएल 2019 में आर अश्विन को भी आलोचना झेलनी पड़ी है। बात 2019 आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मैच की है। इस मुकाबले में अश्विन पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे। तभी राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर नॉन-स्ट्राइक पर अपनी क्रीज से बाहर निकल रहे थे और अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। इस घटना के बाद सब जगह अश्विन की आलोचना की जाने लगी।