newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul-Ishani Marriage: ईशानी के हुए राहुल चाहर, गोवा में गुपचुप तरीके से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Rahul-Ishani Marriage: राहुल लगातार अपने इंस्टाग्राम अकांउट से हल्दी, मेहंदी के फोटोज शेयर करते रहे हैं। और अब उन्होंने शादी के फोटोज भी शेयर किए हैं। इसके अलावा उन्होंने शादी की रस्मों का एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में राहुल और ईशानी हाथों में मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी, स्पिनर राहुल चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी से शादी कर ली है। ये डेस्टिनेशन वेडिंग कल यानी 9 मार्च को गोवा में हुई। राहुल की वाइफ ईशानी पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और वो बेंगलुरु की रहने वाली हैं। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थे, इसकी खबर समय-समय पर मीडिया में आती रही है। वहीं राहुल चाहर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं। राहुल और ईशानी ने दिसंबर 2019 में ही सगाई कर ली थी, लेकिन कोरोना के चलते शादी टल गई थी। अब वो 12 मार्च को अपने जिले आगरा के फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन पार्टी देंगे।

बता दें, राहुल लगातार अपने इंस्टाग्राम अकांउट से हल्दी, मेहंदी के फोटोज शेयर करते रहे हैं। और अब उन्होंने शादी के फोटोज भी शेयर किए हैं। इसके अलावा उन्होंने शादी की रस्मों का एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में राहुल और ईशानी हाथों में मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं। राहुल ने समुद्र के किनारे बीच के नजदीक स्थित होटल ‘डब्ल्यू’ के खुले लॉन में सात फेरे लिए। उन्होंने उसकी फोटोज भी शेयर कीं। उनकी शादी में उनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे।

इस शादी में राहुल के कजिन  और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी मंगेतर ‘जया भारद्वाज’ के साथ शादी समारोह में मौजूद रहे। गौरतलब है, कि राहुल चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने वनडे में 3 और टी20 में 7 विकेट लिए हैं। राहुल को अभी तक टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। राहुल अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। पंजाब टीम ने मेगा ऑक्शन में राहुल को 5.25 करोड़ में खरीदा है। राहुल पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखाई दिए थे।