newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Cricket Team: अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 वनडे से बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से IPL 2021 में खेलने पर भी संशय

Indian Cricket Team:श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। अंतिम दो मैचों से अय्यर के बाहर होने से सूर्यकुमार यादव और फिर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। अय्यर की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल सकते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं। अय्यर को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। अय्यर को फील्डिंग के दौरान आठवें ओवर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था और अब उनके स्कैन से पता चला है कि वह अगले कुछ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। अय्यर जब जॅनी बेयरस्टो के शॉट पर बाउंड्री होने से रोकने का प्रयास कर रहे थे, तब उन्हें बाएं कंधे में चोट लग गई। उन्होंने बाउंड्री जाने से रोक दिया, लेकिन बाद में उन्हें कंधे पर दर्द होने लगा जिसके कारण अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया।

Shreyas Iyer

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम दो वनडे के अलावा उनका आईपीएल के 14वें सीजन के शुरुआती मैचों में भी खेलना तय नहीं लग रहा है। श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। अंतिम दो मैचों से अय्यर के बाहर होने से सूर्यकुमार यादव और फिर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है।

Shreyas Iyer

अय्यर की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स सैम बिलिंग्स के चोटिल होने से भी चिंतित होगी, जिनके पैर में मोच आ गई थी। आईपीएल-2021 में दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।

Shreyas Iyer

पिछले छह महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब अय्यर को कंधे में चोट लगी है। इससे पहले, उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इंग्लैंड के साथ सीमित ओवरों की सीरीज से जुड़ने से पहले अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए केवल चार ही मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने दो शतक भी लगाए थे। अय्यर के चोटिल होने से अब इंग्लिश काउंटी क्लब लंकाशायर भी चिंतित होगी, जिन्होंने रॉयल लंदन कप के लिए हाल में अय्यर के साथ करार किया है। बीसीसीआई ने हालांकि अय्यर की स्थिति को लेकर अभी तक काई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PL 2021 से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

अब उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक ने ट्वीट किया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अय्यर आगामी आईपीएल के 2021 सीजन से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि उन्होंने इसमें अय्यर को आगामी टी20 विश्वकप से पहले ठीक होने के बारे में कहा है। जबकि आईपीएल के 2021 सीजन का जिक्र ही नहीं किया।


दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ट्वीट करते हुए कहा, “ये चोट वाकई हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर और हम सबके लिए काफी दुखदायी है। हम आपके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। इतना ही नहीं हमें आप पर पूरा भरोसा है कि इससे भी ज्यादा मजबूत तरीके से आप वापसी करेंगे। आगामी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया को आपकी बहुत जरूरत है।”

Shreyas Iyer

इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जिंदल द्वारा किए गए ट्वीट से नजर आ रहा है कि अय्यर आईपीएल 2021 से बाहर रहने वाले हैं। जबकि कई सूत्रों का भी यही कहना है कि अय्यर को ठीक होने में कम से कम चार महीने लग सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।