नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह के लिए साल का पहला दिन सौगात लेकर आया है। टीम इंडिया के स्टार बॉलर बुमराह के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जहां जसप्रीत अभी भी नंबर वन बॉलर की टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं वहीं, उनकी ताजा रेटिंग अंक 907 हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने आर. अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह आईसीसी की सर्वोच्च रैंकिंग वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय बॉलर 907 के रेटिंग प्वाइंट पर नहीं पहुंच सका है।आईसीसी द्वारा जारी इससे पहले की रैंकिंग में भी जसप्रीत बुमराह टॉप पोजिशन पर थे और तब उन्होंने आर. अश्विन की बराबरी की थी। तब जसप्रीत बुमराह के रेंटिंग प्वाइंट 904 थे।
बुमराह से पहले आर. अश्विन दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग अंक के आकंड़े पर पहुंचे थे। हालांकि तब भी जसप्रीत बुमराह ने रिकॉर्ड बनाया था क्यों कि 904 रेटिंग पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बने थे। अब उन्होंने अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है। अपनी गेंदबाजी की बदौलत बुमराह विश्व क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। बुमराह ने इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
जसप्रीत ने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें 71 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। जसप्रीत बुमराह को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट भी किया गया है। इसके साथ ही आईसीसी ने पुरुष क्रिकेटर्स की लिस्ट में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए भी बुमराह को नॉमिनेट किया है। कल ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम का ऐलान किया था। इस टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।