newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए उनादकट, दान करेंगे अपनी IPL सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा

Coronavirus: जयदेव उनादकट ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सैलेरी का 10 प्रतिशत दान करने का फैसला लिया है, जिससे कोविड महामारी के इस दौर में चिकित्सा संसाधनों और आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में मदद मिल सके।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने मदद का हाथ बढ़ाया है। जयदेव उनादकट ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सैलेरी का 10 प्रतिशत दान करने का फैसला लिया है, जिससे कोविड महामारी के इस दौर में चिकित्सा संसाधनों और आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में मदद मिल सके। जयदेव उनादकट ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है।

इससे पहले  पंजाब किंग्स और उनके बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भारत में जारी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपने अपने स्तर पर मदद करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स और पूरन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पंजाब किंग्स ने ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए एक एनजीओ को अपनी तरफ से डोनेशन देने का फैसला लिया है।

सचिन तेंदुलकर ने दिए एक करोड़ रुपये