newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बदलाव करने का मौका : लैंगर

फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम ने लैंगर के हवाले से लिखा, “यह ज्यादा पुरानी बात नहीं है कि जब हमें अपने क्लब क्रिकेट पर गर्व हुआ करता था जो हमारे राज्य घरेलू क्रिकेट को खिलाड़ी देता था और वह आस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन खिलाड़ी निकालते थे।”

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोविड-19 के कारण जो ब्रेक मिला है, उसका इस्तेमाल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कुछ चीजें बदलने के लिए किया जा सकता है। कोरोनावायरस के कारण कई टूर्नामेंट्स और सीरीज रद्द कर दी गई हैं और इसी साल के अंत में होने वाला टी-20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में लटका पड़ा है।

justin langer
लैंगर ने कहा कि एक समय हुआ करता था जब आस्ट्रेलिया की क्लब क्रिकेट काफी मजबूत हुआ करता था और इसे भविष्य के सितारों का मंच कहा जाता था। लैंगर ने कहा कि यह समय है जब वापस वहां जाना चाहिए और जरूरी सुधार करने चाहिए।

Justin Langer
फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम ने लैंगर के हवाले से लिखा, “यह ज्यादा पुरानी बात नहीं है कि जब हमें अपने क्लब क्रिकेट पर गर्व हुआ करता था जो हमारे राज्य घरेलू क्रिकेट को खिलाड़ी देता था और वह आस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन खिलाड़ी निकालते थे।”

Justin Langer and Steve Smith
उन्होंने कहा, “मैं इसे एक बेहतरीन मौके के तौर पर देखता हूं। मैं इसे पुराने ढर्रे पर पहुंचते हुए देखता हूं। ज्यादा से ज्यादा जोर क्लब क्रिकेट पर, राज्य क्रिकेट पर देना चाहिए, ताकि आस्ट्रेलिया में बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी निकलें। अगले पांच साल के लिए यह मेरा विजन है।”