newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh T-20 League: KHT vs COV, Match 27, मुकाबला होगा शानदार! कैसा रहेगा पिच का मिजाज? ये हो सकती है आपकी बेस्ट इलेवन?

Bangladesh T-20 League:खुलना टाइगर्स की टीम अभी 8 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है, हालांकि, उसे मिनिस्टर्स ग्रुप ढाका से पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। टीम को यदि अपने अभियान को जीवित  रखना है तो उसे बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी पड़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने दूसरे क्वालीफिकेशन के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वे अभी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 27वें मुकाबले में खुलना टाइगर्स की टीम कोमिला विक्टोरियंस से टकराने वाली है। इस टूर्नामेंट में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, मुकाबले रोचक होते जा रहे हैं। ऐसे में फैंस को इस मुकाबले में भी काफी रोमांच की उम्मीद रहेगी। खुलना टाइगर्स की टीम अभी 8 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है, हालांकि, उसे मिनिस्टर्स ग्रुप ढाका से पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। टीम को यदि अपने अभियान को जीवित  रखना है तो उसे बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी पड़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने दूसरे क्वालीफिकेशन के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वे अभी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पिछले मैच में जीत दर्ज कर टीम के हौसले बुलंद है।

stadium

पिच रिपोर्ट

शेरे-बंग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच किसी भी डिपार्टमेंट से भेदभाव नहीं करती है। चाहें गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, सबको यहां बराबर फायदा मिलता है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स घातक हो सकते हैं।

औसत स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर यहां 135 का रहा है। वैसे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी यहां ज्यादा निश्चित नहीं हो सकती, लेकिन थोड़ा सा फायदा जरूर रहता है।

moeen

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

मोईन अली, डु-प्लेसिस, मुश्फिकुर रहीम

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम…

मोईन अली, डु-प्लेसिस, मुश्फिकुर रहीम, आंद्रे फ्लेचर, महमुदुल हसन जॉय, थिसारा परेरा, सुनील नारायण, मुस्तफिजूर रहमान, कमरूल इस्लाम रवि, खालिद अहमद