newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI: विराट को कारण बताओ नोटिस भेजने के मामले की खबरों का सौरव गांगुली ने किया खंडन, बोले- मेरा…

BCCI: टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट ने खुद ही इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जबकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था लेकिन वनडे और टेस्ट की कप्तानी करते रहने के लिए कहा था लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया।

नई दिल्ली। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मीडिया में घूम रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने एक बयान में कहा है कि गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। इस बात से गांगुली ने साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी खबरें बिल्कुल भी सच नहीं है। एक अखबार के साथ बातचीत में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘उनका कभी भी ऐसा कोई इरादा नहीं था। इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है।’ जबकि  इससे पहले  खबर थी कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, उसमें विराट ने कप्तानी के संबंध में जो कहा था  उसे लेकर गांगुली का उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने का इरादा था। लेकिन बोर्ड के दूसरे सदस्यों द्वारा मनाए जाने के बाद गांगुली ने ऐसा नहीं किया क्योंकि  साउथ अफ्रीका दौरे पर गांगुली के इस कदम से टीम के मनोबल पर असर पड़ता।

SAURAV GANGULI

कहा जा रहा था कि जब विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी, उसके बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कोहली से ऐसा करने से मना किया था लेकिन इस दौरे से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने गांगुली के इस दावे को गलत ठहरा दिया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट ने खुद ही इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जबकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था लेकिन वनडे और टेस्ट की कप्तानी करते रहने के लिए कहा था लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया।

;