newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: किंग कोहली ने एशिया कप से पहले दिया दिल छू लेने वाला इंटरव्यू, कही ये बड़ी बात

BCCI: बता दें कि विराट कोहली करीब दो-ढाई साल से अपनी फॉर्म में नहीं हैं। इन सब के बाद अब एशिया कप से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका एक इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है।

नई दिल्ली। एशिया कप लिए भारत समेत सभी पड़ोसी देश हुंकार भरने के लिए तैयार हैं। आज शनिवार यानी 27 जुलाई से एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले सभी टीमों के खिलाड़ी एशिया कप के लिए मानसिक एंव शाररिक रूप से तैयार हो रहे हैं। 28 जुलाई भारत का सामना अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है। भारत-पाकिस्तान दोनों ही देशों के फैंस का लंबे समय से इस बड़े मुकाबले को लेकर किया जाने वाला इंतजार भी खत्म होने वाला है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम में ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली को दोबारा अपनी सही फॉर्म में आने के लिए भी उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले विराट को इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज व जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। कुछ समय बाद अब भारर का यह स्टार खिलाड़ी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएगा। अपनी इसी वापसी पर विराट ने कुछ बातें साझा की हैं।

virat kohli 1

बता दें कि विराट कोहली करीब दो-ढाई साल से अपनी फॉर्म में नहीं हैं। इन सब के बाद अब एशिया कप से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका एक इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रन मशीन विराट कोहली ने कहा है कि, ‘मैं वो इंसान हूं जो सुबह उठता है तो देखता है कि आज मेरे लिए करने को क्या है। मैं पूरा दिन जो भी करता हूं उसे पूरी तरह जागरूक होकर, खुशी के साथ करता हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम हमेशा मैदान पर इतनी आक्रमकता कैसे रख पाते हो? मैं उनसे यही कहता हूं कि मैं इस खेल को खेलना पसंद करता हूं इससे प्यार करता हूं। मैं रह गेंद को खेलना चाहता हूं और मैदान पर अपना सबकुछ देना चाहता हूं। बाहर और टीम में भी मुझे लोग पूछते हैं कि कैसे रखते हो, मेरा एक ही फंडा हैं कि मैं अपनी टीम को जीताना चाहता हूं। जिसके लिए मैं बना हूं। लेकिन वह प्राकृतिक रूप से नहीं आ रहा था।’


हांलाकि अभी बीसीसीआई के द्वारा विराट कोहली का पूरा इंटरव्यू अपलोड नहीं किया गया है। उम्मीद है कि यह उनका यह पूरा वीडियो जल्द ही आ जाएगा। जिसमें हमको विराट की कुछ और रोचक बातें सुनने को मिल सकती हैं।