newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: KKR ने उठाया कप्तानी से पर्दा, अब ये भारतीय स्टार संभालेगा टीम की कमान

IPL 2022:जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, बुधवार को वही हुआ। केकेआर ने उसी खिलाड़ी के हाथों टीम की कमान सौंपी, जिसकी चर्चा प्रत्येक क्रिकेटप्रेमी के हलक में थी। जी हां.., आप बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं, केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही बनाया गया है।

नई दिल्ली। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, बुधवार को वही हुआ। केकेआर ने उसी खिलाड़ी के हाथों टीम की कमान सौंपी, जिसकी चर्चा प्रत्येक क्रिकेटप्रेमी के हलक में थी। जी हां.., आप बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं, केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही बनाया गया है। आईपीएल की मेगा नीलामी के बाद ही सभी लगभग यही सोच रहे थें कि केकेआर जिस तरह से नीलामी में श्रेयस के पीछे भागी है, निश्चित ही वह कप्तान के रूप में उन्हें देख रही है। गौरतलब है कि इससे पहले श्रेयस दिल्ली की भी कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल का भी सफर किया था। हालांकि,टीम फाइनल जीत नहीं पाई थी।

shreyas 2

12.25 करोड़ में श्रेयस को खरीदा था केकेआर ने

बता दें कि नीलामी के दौरान अय्यर के लिए बिडिंग की शुरुआत RCB ने की थी, जिसके बाद डीसी यानी दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनके साथ टक्कर लिया था, लेकिन अंत में बाजी कोलकाता ने मारी थी। केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए में अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया था। जानने लायक है कि पिछली बार अय्यर को दिल्ली की टीम ने 7 करोड़ में रिटेन किया था। लेकिन इस बार नीलामी में उनके लिए दिल्ली, गुजरात, लखनऊ और बेंग्लुरू जैसी टीमों ने अपने साथ जोड़ने के लिए कोशिश की, लेकिन वे अंतत केकेआर के झोली में गए थे।

shreyas

 

शानदार रहे हैं अब तक केकेआर के कप्तान

आईपीएल के शुरूआती सीजन में दादा ( सौरव गांगुली) की कप्तानी के साथ शुरू हुआ केकेआर की कप्तानी का सिलसिला पिछले सीजन तक इयॉन मॉर्गन के हाथ रहा था, लेकिन अब मॉर्गन टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। ऐसे में कप्तानी का जो स्लॉट खाली हुआ, वह केकेआर को भरना ही था। इसके लिए टीम की रणनीति ऑक्शन में ही समझ में आ गई थी, जब उसने श्रेयस के लिए भारी-भरकम बोली लगाया। लेकिन केकेआर के कप्तानी के इतिहास को देखा जाए तो काफी बड़े-बड़े नामों ने इस टीम का नेतृत्व किया है। आगे उनका नाम का जिक्र है—

  1. सौरव गांगुली-2008-10
  2. ब्रेंडन मैक्कलम- 2009
  3. गौतम गंभीर- 2011-17
  4. जैक्स कालिस -2011
  5. दिनेश कार्तिक -2018-20
  6. इयॉन मॉर्गन -2020-21