newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma Captaincy: जानिए, कोहली के उस ‘विराट’ रिकॉर्ड के बारे में, जिसे ध्वस्त करने के लिए हांगकांग मुकाबले में जीजान लगा देंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma: दरअसल, रोहित शर्मा अपने ही साथी खिलाड़ी विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब हैं। जानिए क्या है वो रिकॉर्ड? 

नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली तब से ही इंडिया बेहतर प्रदर्शन करता जा रहा है। टी-20 विश्व कप में जहां विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पाकिस्तान के हाथों से शिकस्त मिली थी। इस हार का बदला अब करीब एक साल के बाद भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2022 के दौरान लिया। इस हिसाब में रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्ड को भी सुधारा है। बीते 28 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो चुका है और इसमें भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ इस सफर की शुरूआत भी कर दी है। इसके बाद भारत का हांगकांग के साथ मैच होने वाला है और इस मुकाबले पर जीत दर्ज कर कप्तान रोहित शर्मा की नजर सुपर 4 में पहुंचने पर होगी। इस दौरान रोहित शर्मा के पास एक खास मुकाम को हासिल करने का मौका सामने होगा। दरअसल, रोहित शर्मा अपने ही साथी खिलाड़ी विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब हैं। जानिए क्या है वो रिकॉर्ड?

हांगकांग के साथ मुकाबले में रोहित तोड़ेंगे विराट का रिकॉर्ड 

हांगकांग के साथ 31 अगस्त को होने वाले मुकाबले मे वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। दरअसल, भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में यदि हांगकांग को हराने में कामयाब हो जाती है, तो ऐसे में हिटमैन टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में विराट को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित अब तक टी-20 में कप्तान रहते हुए कुल 30 मैचों में भारत को जीत दिला चुके हैं। वर्तमान समय में इस सूची में टॉप पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। उन्होंने कुल 72 मैचों में से 41 में कप्तान रहते हुए टीम को जीत दिलाई है। इसके बाद विराट कोहली हैं। विराट ने कुल 50 मैच में कप्तान रहते हुए 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यदि बात जीत प्रतिशत की करें तो इसमें पहले से ही रोहित शर्मा 83.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर हैं। अब यदि भारत हांगकांग के साथ मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो ऐसे में विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे।