newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2021: मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर वीरू ने उठाए सवाल, हैदराबाद की हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

IPL 2021: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मनीष पांडे की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘मनीष पांडे ने आखिरी के 2-3 ओवर में बाउंड्री नहीं लगाई। पांडे का छक्का भी आखिरी गेंद पर आया। तब तक मैच खत्म हो चुका था।’ 

नई दिल्ली। मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) रन की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के तीसरे मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं केकेआर के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल इस मैच में मनीष पांडे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए। पांडे तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और वह अंत तक नाबाद रहे, लेकिन इसके बावजूद वह हैदराबाद को मैच नहीं जिता पाए।

Manish Pandey

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मनीष पांडे की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘मनीष पांडे ने आखिरी के 2-3 ओवर में बाउंड्री नहीं लगाई। पांडे का छक्का भी आखिरी गेंद पर आया। तब तक मैच खत्म हो चुका था।’ उन्होंने कहा, ‘मनीष पांडे को खुलकर शॉट्स खेलने चाहिए थे। अगर वो ऐसा करते तो शायद सनराइजर्स हैदराबाद जो 10 रन से मैच हारी। वह एक-दो गेंद पहले ही जीत जाती।’

Virendra Sehwag

इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस ने भी मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।

बता दें कि हैदराबाद और नाइट राइडर्स की टीमों का इस सीजन में यह पहला मुकाबला था जिसमें नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मनीष पांडे के 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 और बेयरस्टो के 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी।