newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टरों का लगातार जारी है शानदार प्रदर्शन

CWG 2022: लवप्रीत ने अपने वेटलिफ्टिंग करियर में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं।

नई दिल्ली। इस वक्त की सभी भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और भारतीय वेटलिफ्टर ने मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है। जी हां, लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया है। लवप्रीत से पहले ही मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी। उन्होंने 109 किग्रा वजन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्नेच के पहले प्रयास में 157 किलो वजह सफलतापूर्वक उठाया। इसके बाद स्नेच के दूसरे राउंड के दूसरे प्रयास में 161 किलो वजन भी शानदार तरीके से उठाकर पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा। स्नेच के तीसरे राउंड के तीसरे प्रयास में लवप्रीत ने 163 किग्रा वजन उठाकर पदक की दावेदारी को मजबूत कर दिया।स्नेच के इन राउंड्स के कुछ देर बाद क्लीन एंड जर्क का राउंड हुआ। इस दौरान लवप्रीत ने पहले प्रयास में 185 किग्रा वजन भी उन्होंने सफलता के साथ उठाया। इसके बाद माना जा रहा था कि भारत के नाम एक मेडल तो पक्का है लेकिन तब तक ये साफ नहीं हो पाया था कि आखिर कौन सा पदक भारत के नाम होगा। क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में भी भारत के लाल ने 189 किग्रा वजन को बड़ी मेहनत के साथ उठाया और सफल भी हुए और तीसरे प्रयास में उन्होंने 192 किलो वजन उठाकर वहां बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस वक्त तक वो टॉप पर पहुंच गए थे।


कौन हैं लवप्रीत सिंह?

लवप्रीस सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1997 में हुआ था। लवप्रीत ने अपने वेटलिफ्टिंग करियर में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडियन नेवी की तरफ से खेलते हुए कई वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं भी जीती हैं। इससे पहले भी लवप्रीत सिंह साल 2017 और 2021 में 109 किलोग्राम वर्ग में एशियाई युवा और जूनियर चैंपियनशिप भारत का प्रतिनिधत्व कर पदक भी देश के नाम कर चुके हैं।  ़