newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC ODI Ranking: श्रीलंका सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मंधाना और हरमनप्रीत को मिला ये बड़ा फायदा

ICC ODI Ranking: दरअसल, आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना की रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार होता हुआ दिखाई दिया। भारतीय महिला टीम की इन दोनों ही बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेटरों की एकदिवसीय रैंकिंग का घोषणा की। इस रैंकिंग के बाद भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। दरअसल, आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना की रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार होता हुआ दिखाई दिया। भारतीय महिला टीम की इन दोनों ही बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसका ही नतीजा है कि हरमनप्रीत और मंधाना की आईसीसी रैंकिंग में सुधार आया है। एक तरफ जहां स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर तो वहीं, दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर 13वें स्थान पर अपने आप को काबिज कर लिया है।


अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी मिला फायदा

मंधाना और हरमनप्रीत के अलावा कुछ अन्य भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी फायदा मिला है। उनमें बल्लेबाज यास्तिका भाटिया एक स्थान उपर आकर 45वें, शेफाली वर्मा 33वें पूजा वस्ताकर 53वें स्थान पर शामिल हो चुकी है। इसके अलावा गेंजबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ 9वें, मेघना सिंह 43वें, वस्ताकर 48वें स्थान पर पहुंच गई है। इनके अलावा यदि बात करें हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की तो इन दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।  इस सीरीज में हरमनप्रीत ने 59.50 की औसत से 119 रन और तीन विकेट झटके थे। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 52 की औसत से रन बनाने का साथ  एक शतक भी लगाया था।

mandhana

आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की नताली स्किवर शीर्ष दो स्थानों पर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं।