newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England Test Series Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मुकाबले कहां देखें? यहां देखिए पूरी डिटेल

India vs England Test Series Live Streaming: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट दर्शक Sports18 के साथ-साथ कलर्स कॉम्प्लेक्स चैनल्स पर देख पाएंगे। फैंस अलग-अलग भाषाओं में इस सीरीज की कमेंट्री सुन सकेंगे। जिनमें हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, कन्नड शामिल है।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज देखने के लिए बेताब है। दोनों ही टीमें 25 जनवरी से पहले टेस्ट में आमने सामने होगी। जिसके लिए भारत और इंग्लिश नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। दोनों ही टीमें साल की शुरुआत में ही सीरीज को जीतना चाहेगी। लेकिन मेजबान टीम इंडिया को उसके घर में हराना इंग्लिश टीम के लिए चुनौतीभरा होगा। क्रिकेट प्रेमियों को बताते है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते है…

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट दर्शक Sports18 के साथ-साथ कलर्स कॉम्प्लेक्स चैनल्स पर देख पाएंगे। फैंस अलग-अलग भाषाओं में इस सीरीज की कमेंट्री सुन सकेंगे। जिनमें हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, कन्नड शामिल है। इसके अलावा फैंस अपने मोबाइल पर भारत और इंग्लैंड की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे। जियो सिनेमा एप पर सभी फैंस अलग-अलग लैंग्वेज में कमेंट्री सुन सकते है।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 25 से 29 जनवरी से शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी। दूसरा मैच 2 से 6 फरवरी विशाखापट्टनम, तीसरा टेस्ट 15 -19 फरवरी राजकोट में, चौथा मुकाबले 23-27 फरवरी रांची और सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट मैच 7-11 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। सीरीज का पहला मुकाबला अफ्रीका टीम ने पारी और 32 रन से जीता था। वहीं केपटाउन में खेले गए दूसरा टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत लिया था। हालांकि सीरीज 1-1 पर ड्रॉ रही।