newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टोक्यो ओलंपिक खेलों में छाईं भारत की बेटियां, मीराबाई से की मैरी कॉम ने मुलाकात, तस्वीरें वायरल

टोक्यो ओलंपिक खेलों में छाईं भारत की बेटियां छा रही हैं। एक तरफ शनिवार को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने गोल्ड मेडल जीता और आज स्टार बॉक्सर मैरी कॉम (Marry Kom) ने महिला बॉक्सिंग (Women Boxing) में शानदार शुरुआत की। अब दोनों स्टार खिलाड़ियों ने मुलाकात है जो ऐतिहासिक मुलाकात है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक खेलों में छाईं भारत की बेटियां छा रही हैं। एक तरफ शनिवार को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने गोल्ड मेडल जीता और आज स्टार बॉक्सर मैरी कॉम (Marry Kom) ने महिला बॉक्सिंग (Women Boxing) में शानदार शुरुआत की। अब दोनों स्टार खिलाड़ियों ने मुलाकात है जो ऐतिहासिक मुलाकात है।

दोनों की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में मीराबाई और मैरी कॉम गले मिलते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रही हैं। बता दें कि गोल्ड जीतने के बाद वो मैरी कॉम से मिल रही हैं। ऐसे में इस बात की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

मैरी कॉम ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच जीत लिया है। राउंड 32 के मुकाबले में उन्होंने हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हरा दिया। इसके साथ उन्होंने अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं।

अपने मुकाबले से पहले मैरी कॉम ने कहा था कि हम मणिपुर के लोग मजबूत होते हैं। हम सुविधा से यहां नहीं पहुंचते हैं। हम तब तक मेहनत करते रहेंगे जबतक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि MC से अगर मैरी कॉम होता है तो MC से मीराबाई चानू भी होता है। उन्होंन कहा कि केवल ओलंपिक गोल्ड की कमी है, कोरोना और अन्य चीजों के बावजूद यही जीतने के लिए मैं यहां आई हूं।