newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Azharuddin फिर बने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पहले इस वजह से हुए थे सस्पेंड

Hyderabad cricket association: काउंसिल ने अजहरूद्दीन को अपने संविधान के कथित उल्लंघन के लिए ‘निलंबित किया था। वहीं लोकपाल वर्मा ने अपने आदेश में ये कहा है कि लोकपाल के पास अजहरुद्दीन के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं पहुंची ऐसे में इसकी कोई मान्यता नहीं है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) एक बार सुर्खियों में है। नियमों का उल्लंघन करने पर सस्पेंड हुए अजहरुद्दीन को एक बार फिर से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad cricket association) अध्यक्ष बना दिया गया है। सितंबर 2019 में पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद मिला था। वहीं अजहरुद्दीन को निलंबित करने वाले एपेक्स काउंसिल के 5 सदस्यों पर लोकपाल न्यायमूर्ति दीपक वर्मा ने कारवाई करते हुए उनको अस्थाई रूप से अयोग्य करार दिया है। काउंसिल के पांच सदस्यों में जॉन मनोज, उपाध्यक्ष आर विजयानंद, नरेश शर्मा, सुरेंदर अग्रवाल और अनुराधा शामिल है।

Azharuddin

काउंसिल ने अजहरूद्दीन को अपने संविधान के कथित उल्लंघन के लिए निलंबित किया था। वहीं लोकपाल वर्मा ने अपने आदेश में ये कहा है कि लोकपाल के पास अजहरुद्दीन के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं पहुंची ऐसे में इसकी कोई मान्यता नहीं है। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वर्मा ने कहा, ”एपेक्स काउंसिल खुद इस तरह के निर्णय नहीं कर सकती। इसलिए मैं निर्वाचित अध्यक्ष को निलंबित करने के इन पांच सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव (अगर है तो) को रद्द करने को सही मानता हूं, कारण बताओ नोटिस जारी करता हूं और साथ ही उन्हें निर्देश देता हूं कि वे एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ आगे की कोई भी कार्रवाई करने से दूर रहें।”

Mohammad Azharuddin

आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें 15 जून को सस्पेंशन का नोटिस भेजा गया। अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खाते से छेड़छाड़ करने के साथ ही ये भी बात सामने आई थी की अजहरुद्दीन दुबई प्राइवेट क्रिकेट क्लब के मेंबर हैं और उन्होंने यह बात एसोसिएशन से छुपाई।