newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SAFF: वीजा के इंतजार में लटका IND vs PAK मैच, मॉरीशस में भारतीय हाई कमीशन से लगाई गुहार

SAFF: इसी ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल के भी टीमें मौजूद होंगी। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, भूटान, लेबनान और मालदीव शामिल होंगे। लेकिन, पाकिस्तान की फुटबॉल टीम को अबतक इस टूर्नामेंट के लिए भारत का वीजा प्राप्त नहीं हुआ है। मॉरीशस में पाकिस्तान की फुटबॉल टीम रुकी हुई है, लेकिन बेंगलुरु के लिए निकलने से पहले वो भारतीय वीजा का इंतजार कर रही है।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट के मुकाबले का दुनिया बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है। अगर ये मुकाबला किसी वर्ल्ड कप में खेला जाए तो इसको लेकर रोमांच अपने चरम पर होता है। भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस खेल के महामुकाबले के साक्षी बनना चाहते हैं। तब यहां सिर्फ बात जीत या हार की नहीं होती बल्कि उससे भी बढ़कर होती है। इस बार फिर एशिया कप में और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी, हर किसी की नजर इन दो बड़ी सीरीज और बड़े मुकाबलों पर टिकी है। इससे पहले एक और बड़ा मुकाबला दोनों टीमों के बीच होना है, लेकिन ये मुकाबला क्रिकेट का नहीं बल्कि फुटबॉल का होगा।

SAFF

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में 21 जून से साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। ये चैंपियनशिप 4 जुलाई तक चलेगी और मुकाबले बैंगलुरु में खेले जाने प्रस्तावित हैं। वहीं अगर बात करें टूर्नामेंट की कुल टीमों की तो इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। इस टूर्नामेंट का होस्ट भारत है जिसको ग्रुप-ए में रखा गया है।

इसी ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल के भी टीमें मौजूद होंगी। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, भूटान, लेबनान और मालदीव शामिल होंगे। लेकिन, पाकिस्तान की फुटबॉल टीम को अबतक इस टूर्नामेंट के लिए भारत का वीजा प्राप्त नहीं हुआ है। मॉरीशस में पाकिस्तान की फुटबॉल टीम रुकी हुई है, लेकिन बेंगलुरु के लिए निकलने से पहले वो भारतीय वीजा का इंतजार कर रही है। मॉरीशस में भारतीय हाई कमीशन से पाकिस्तान टीम को अभी तक भारतीय वीजा प्राप्त नहीं हुआ है।