newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HCA के अध्यक्ष पद से हटाए गए मोहम्मद अजहरुद्दीन, भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच पूरी होने तक रहेंगे निलंबित

Mohammad Azharuddin: अजहरुद्दीन को 27 सितंबर 2019 को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद से ही वो लगातार विवादों में रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले के चलते हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(HCA) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इसको लेकर अजहरुद्दीन को एसोसिएशन की शीर्ष परिषद ने एक दिन पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि, जब तक उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वो निलंबित रहेंगे। इसके साथ ही उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। एसोसिएशन की नोटिस में अजहरुद्दीन पर मनमाने फैसले लेने, हितों के टकराव से जुड़ी जानकारी न देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। इस बाबत जारी किए गए नोटिस में शीर्ष परिषद ने अजहरुद्दीन को अपनी मनमानी करने की जानकारी देते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक आपको निलंबित किया जाता है।

Hyderabad Cricket Azharuddin

अजहरुद्दीन को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि, आपके खिलाफ सदस्यों की तरफ से की गई शिकायतों पर विचार करने के बाद इस महीने की 10 तारीख को उच्च परिषद की बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया कि आपने नियमों का उल्लंघन किया है। ऐसे में आपको शीर्ष परिषद निलंबित कर रही है। इसके अलावा जब तक शिकायतों की जांच पूरी होगी तबतक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की आपकी सदस्यता भी खत्म की जा रही है।

बता दें कि अजहरुद्दीन को 27 सितंबर 2019 को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद से ही वो लगातार विवादों में रहे हैं। नोटिस में ये भी कहा गया है कि अजहर ने एसोसिएशन को यह नहीं बताया कि वह दुबई के एक निजी क्रिकेट क्लब के सदस्य भी हैं, जो कथित तौर पर एक टूर्नामेंट में भाग लेता है, खास बात यह कि इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मान्यता हासिल नहीं है।