newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL: डेब्यू मैच में देवदत्त ने मचाया धमाल, रच दिया यह बड़ा इतिहास

IND vs SL: देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से लाइमलाइट में देखे जा रहे थे। उन्होंने यूएई में हुए आईपीएल 2020 के एडिशन में 400 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में 400 रन बनाने वाले पडिक्कल मात्र दूसरे खिलाड़ी बने थे।

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच चल रहा टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है। टी-20 के इस दूसरे मैच में भारतीय टीम की ओर से चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। जिनमे चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतिश राणा शामिल हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज पडिक्कल ने डेब्यू देते हुए एक खास इतिहास रच दिया है। जिसके बाद अब पडिक्कल का नाम भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 21वीं सदी के पहले क्रिकेटर क रूप में शामिल हो गया है।

padikl

यूं तो यह मैच 28 जुलाई यानी मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य खिलाड़ियों को भी इस मैच में जगह नहीं मिली है। जिसका नतीजा यह हुआ कि पडिक्कल को अपना टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल गया। इस मैच में पडिक्कल ने छोटी लेकिन एक अच्छी पारी भी खेली। पडिक्कल ने अपने डेब्यु के दौरान 23 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के साथ 29 रन बनाए।

padikl match

बता दें कि इससे पहले पडिक्कल आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से लाइमलाइट में देखे जा रहे थे। उन्होंने यूएई में हुए आईपीएल 2020 के एडिशन में 400 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में 400 रन बनाने वाले पडिक्कल मात्र दूसरे खिलाड़ी बने थे। लेकिन पडिक्कल का यह सफर नहीं रुका, उन्होंने इस साल आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का अपना पहला शतक बनाया जहां उनका काफी तारीफ भी हुई।