newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम नहीं कर सकी अभ्यास, कनाडा के साथ कल होने वाले मैच पर मंडराया खतरा, जानिए क्या है वजह

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में कनाडा के साथ कल खेला जाने वाला यह भारत का अंतिम लीग मैच है। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए 6 अंक हासिल कर लिए हैं और पहले ही सुपर-8 में जगह बना ली है।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला कल कनाडा के साथ फ्लोरिडा में होगा। मगर इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल आज भारतीय टीम के खिलाड़ी कनाडा के साथ मुकाबले से पहले ग्राउंड पर अभ्यास नहीं कर सकी। खराब मौसम के चलते अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। ऐसे में अब कल होने वाले मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है।

हालांकि अगर कल का मैच रद्द भी हो जाता है तो इससे भारत की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन फैंस को जरूर निराशा होगी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया भी अपने सभी लीग मैच को जीतकर आत्मविश्वास के साथ सुपर-8 का पहला मुकाबला खेलना चाहेगी। आपको बता दें कि कल फ्लोरिडा में कनाडा के साथ खेला जाने वाला यह भारत का अंतिम लीग मैच है। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए 6 अंक हासिल कर लिए हैं और पहले ही सुपर-8 में जगह बना ली है।

लीग मैच में भारत का मुकाबला सबसे पहले आयरलैंड के साथ था। इस मैच को भारत ने बहुत ही आसानी से महज 12.2 ओवर में जीत लिया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत ने पाकिस्तान के साथ खेला। इस मैच में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए जबर्दस्त जीत हासिल की। इसमें भारत ने कुल 119 रन बनाए थे लेकिन बुमराह और अन्य गेंदबाजों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को इतना छोटा लक्ष्य भी बनाने नहीं दिया। इसके बाद भारत का तीसरा मैच मेजबान अमेरिका से खेला गया। इस मैच में अमेरिका की टीम ने 111 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 18.2 ओवर में बना लिए। हालांकि अमेरिका की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी। ऐसे में टीम इंडिया जीत के मनोबल को ऊंचा रखना चाहती है।