newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Ban 3rd ODI: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चटाई धूल, 227 रनों से हराया, लेकिन सीरीज नहीं बचा पाए

India vs Ban 3rd ODI: ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट की सेंचुरी के बदौलत भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट 409 जैसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टारगेट का पीछे करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे पच्चास ओवर भी नहीं खेल पाई। बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई।

नई दिल्ली। शनिवार को भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी मुकाबले में बुरी तरह से रौंद दिया है। टीम इंडिया ने  बांग्लादेश को 227 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। हालांकि टीम इंडिया सीरीज को नहीं बचा पाई है, भारत ये सीरीज 1-2 से हार चुकी है। लेकिन भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एकदिवसीय फार्मेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने में भी कामयाब रही। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए शिखर धवन सस्ते में निपट गए। वो सिर्फ 3 रन ही बना पाए।

Ishan Kishan

इसके बाद टीम ईशान किशन और विराट कोहली ने टीम के लिए शानदार पारी खेली। ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट की सेंचुरी के बदौलत भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट 409 जैसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टारगेट का पीछे करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे पच्चास ओवर भी नहीं खेल पाई। बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 43 रन बनाए। बाकि कोई भी बेट्समैन अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाया। भारत ने ये मुकाबला 227 रनों से जीत लिया। वहीं बांग्लादेश के दोहरा शतक लगाने वाले ईशान को ”प्लेयर ऑफ़ द मैच” का खिताब भी दिया गया।

भारत की तरफ शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाज करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा उमरान मलिक, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।