newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 : 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फुटबॉल का महाकुंभ, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारियां

FIFA World Cup 2022 : ग्रुप फेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी। यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे। यानी जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती जाएंगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी।

दोहा। 20 नवंबर से शुरू होने वाला है फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022। इसको लेकर फुटबॉल के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और कतर की राजधानी दोहा पूरी तरीके से फीफा के रंग में रंग चुकी है। वैसे भी अब कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है। 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 20 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर तक घमासान चलता रहेगा। जानें खेल जगत के इस सबसे बड़े आयोजन में टीमें, ग्रुप, फॉर्मेट से लेकर लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी A टू Z सारी डिटेल्स।

FIFA World Cup 2022

ये हैं फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप्स

ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

जानिए कैसा रहेगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट

आपको बता दें कि ग्रुप फेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी। यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे। यानी जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती जाएंगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी। राउंड ऑफ-16 में आठ मुकाबले होंगे, यहां 16 टीमों में से आठ टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे और जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। फुटबॉल के इस टूर्नामेंट के लिए फैंस देश विदेश से दोहा की ओर रवाना हो रहे हैं। इसलिए फाइनल के और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

यहां देखिए फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल

गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले जाएंगे। पहले दिन एक और इसके बाद दो से लेकर चार मुकाबले रोजाना होंगे 3 से 6 दिसंबर के बीच राउंड ऑफ-16 के मुकाबले आयोजित होंगे। इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल, 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल, 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच और फिर 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इन सभी मैचों के लिए 5 अलग-अलग वक्त निर्धारित किए गए हैं। रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे।

किन-किन जगहों पर खेले जाएंगे मुकाबले?

बता दें कि इस विश्व कप के सभी मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैच आयोजित होंगे। अंतिम-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलना नसीब होगा।

कहां जाकर देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

अगर आप इस टूर्नामेंट का मजा लेना चाहते हैं लेकिन कतर नहीं जा सकते तो कोई बात नहीं। भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है। ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है। तो ये आपके लिए सोने पे सुहागा हो गया क्योंकि घर बैठकर अपने पसंदीदा स्नैक्स के साथ आप मैच का भी मजा ले पाएंगे।