newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Olympics में नीरज ने लहराया भारत का परचम, पीएम मोदी से वार्तालाप में शेयर की थी ये बातें

Neeraj chopra : आपको बता दें कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो अबतक का सबसे बढ़िया ओलंपिक माना जा रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में गई और बाद में कांस्य पदक जीता।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में दुनिया आज भारत का लोहा मान रही है। गोल्ड मैडलिस्ट नीरज ने पूरी शिद्दत से तैयारी की और गोल्ड मैडल लाकर देश का नाम रौशन किया। ओलंपिक 23 वर्षों बाद जैवलीन थ्रो के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया गया। टोक्यो ओलंपिक में ये भारत का पहला गोल्ड पदक है। पूरा देश नीरज को बधाई दे रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा- ‘टोक्यो में इतिहास रचा गया है! आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी…या उनसे बातचीत की…देश के युवा खिलाड़ियों से पीएम मोदी लगातार संवाद करते रहे हैं…सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और नीरज चोपड़ा की बातचीत का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पीएम मोदी नीरज से ये सवाल करते हैं कि आपतो सेना में हैं, वो कौन सी ट्रेनिंग रही जिसने आपको इस खेल के लिए प्रेरित किया। पीएम के इस सवाल पर नीरज चोपड़ा कहते हैं कि सर, मुझे भारतीय सेना शुरू से पसंद थी, मैं 5-6 वर्ष खेला उसके बाद मुझे सेना में ज्वॉइन करने के लिए मौका मिला। मुझे खुशी हुई फिर मैंने भारतीय सेना ज्वॉइन की। इसके बाद से मैं लगातार खेल के लिए तैयारी कर रहा हूं। भारतीय सेना और सरकार की तरफ से मुझे पूरा सपोर्ट मिल रहा है।

आपको बता दें कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो अबतक का सबसे बढ़िया ओलंपिक माना जा रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में गई और बाद में कांस्य पदक जीता। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का ये भी कहना है कि मोदी सरकार ने जिस तरह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा, इससे खिलाड़ियों ने इस बार जी-जान लगा दी। जोकि उनके प्रदर्शन में साफ झलक रहा है।