newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final England: बारिश ही नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले पर मंडरा रहा है ये बड़ा संकट, निपटने के लिए ICC ने की है खास तैयारी

WTC Final England: ये मुकाबला आज 7 जून से शुरू होगा जो 11 जून तक खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उतरेगी। ये मुकाबला आज दोपहर 3 बजे से शुरू होना है। 2:30 बजे टॉस उछाल आ जाएगा और आधे घंटे बाद यानी 3 बजे मुकाबला शुरू होगा…

नई दिल्ली। दुनिया भर में जब भी प्रसिद्ध खेलों की बात आती है तो उसमें क्रिकेट का नाम जरूर शामिल किया जाता है। क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। खासकर जब भी टीम इंडिया टीम मैदान में उतरती है तो एक अलग ही समा बंध जाता है। अब जब भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उतरने जा रही है तो सोशल मीडिया से लेकर टीवी, अखबारों सभी में इस मैच की चर्चा हो रही है। आज 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आज 7 जून से शुरू होगा जो 11 जून तक खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उतरेगी। ये मुकाबला आज दोपहर 3 बजे से शुरू होना है। 2:30 बजे टॉस उछाल आ जाएगा और आधे घंटे बाद यानी 3 बजे मुकाबला शुरू होगा…

WTC Final Ind vs Aus

लंदन के द ओवल मैदान में होने जा रहे इस फाइनल मुकाबले में मौसम परेशानी बना है। आखिरी 2 मुकाबलों यानी 10 और 11 जून से खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है। बारिश के अलावा एक और बड़ा खतरा है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले पर मजा खराब कर सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये बड़ा संकट जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले पर मंडरा रहा है…

WTC Final England

क्या है WTC फाइनल मुकाबले में मंडरा रहा संकट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है जो 7 से 11 जून तक चलेगा। इस मुकाबले को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है लेकिन लंदन में इस वक्त ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों द्वारा मैच को निशाना बनाए जाने की संभावना है। बीते दिन गुरुवार को जब इंग्लैंड की टीम में लॉर्ड्स के लिए रवाना हुई थी तो प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें काफी देर तक रोका गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया।

WTC2

आईसीसी ने की है मुकाबले के लिए खास तैयारी

‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन ब्रिटेन सरकार की तेल, गैस, कोयला परियोजनाओं के विरोध में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों कहना है कि सरकार ने जो नई परियोजनाएं कोयला, गैस और तेल को लेकर जारी कर रही है उससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा। सरकार की इन परियोजनाओं को रोकने के लिए ही प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच होने जा रहा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बिना किसी परेशानी के हो इसके लिए आईसीसी ने 2 पिच तैयार की है। अगर प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी एक पिच को खराब किया जाता है तो बची दूसरी पिच को मैच के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद यही है कि मैच बिना किसी परेशानी के पूरा होगा…