newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs New Zealand 2nd Test: लंच ब्रेक तक दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 98 ओवर में 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए।

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 98 ओवर में 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए। ब्रेक तक न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज एजाज पटेल ने 42 ओवर में 103 रन देकर भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए।

ind nwz

विराट कोहली और रिद्धिमान साहा भी एजाज पटेल की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया। वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपना शतक पूरा कर 306 गेंदों में 4 छक्के और 16 चौके की मदद से 146 रन पर नाबाद हैं।

संक्षिप्त स्कोर :-

भारत 285/6 (शुभनम गिल 44 (आउट), मयंक अग्रवाल 146, अक्षर पटेल 32)

प्लेइंग इलेवन की टीम :

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।