newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने भारत के लिए पहले मेडल की जगाई उम्मीद, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं

Paris Olympics 2024 : इससे पहले भारत के शूटिंग खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया। सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड प्रतियोगिता में इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना पाए। वहीं, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता भी प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गए।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वह 580-27x स्कोर के साथ स्थान पर रहीं। इसी के साथ भारत के लिए मनु ने पहले मेडल की उम्मीद जगा दी है। अब कल दोपहर तीन बजे फाइनल खेला जाएगा। वहीं, रिदम सांगवान 15वें स्थान के साथ क्वालिफाई करने में असफल रहीं।

हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 582-22x प्वॉइंट्स के साथ फाइनल के लिए पहले नंबर पर जगह बनाई। वहीं दक्षिण कोरिया की जिन ये ओह 582-20x प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर रहीं। इनके अलावा दक्षिण कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्किये की इलायदा सेवाल तरहान, वियतनाम की विन्ह थू त्रिन और चीन रेंक्सिन जियांग फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने में सफल रहीं।

सरबजोत और चीमा ने किया निराश
इससे पहले शूटिंग के खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया। सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। सरबजोत 577 अंकों के साथ नौवें और अर्जुन 574 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहे।

10 मीटर एयर राइफल में भी चुनौती खत्म
भारत को शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड प्रतियोगिता में निराशा हाथ लगी है। इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना पाए और वह 12वें स्थान पर रहे। वहीं, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता भी छठे स्थान पर रहे। इसी के साथ इस प्रतियोगिता में भारत की चुनौती खत्म हो गई है।

इस देश के खिलाड़ी ने जीता पहला गोल्ड

मौजूदा ओलंपिक का पहले गोल्ड मेडल चीन ने अपने नाम किया। 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में चीन के खिलाड़ी हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी ने कोरियाई खिलाड़ियों को मात देकर अपने देश के लिए ऐतिहासिक कारनामा करते हुए स्वर्ण पदक के साथ खाता खोला। चांग और यिवेन चेन ने अपने पांच डाइव में लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर राउंड में टॉप स्कोर करने के साथ गोल्ड पर निशाना साधा।