newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2022: PES vs LAH, Pakistan Super League, 2022, Match 9, कैसी हो आपकी ड्रीम इलेवन टीम? और कैसा रहेगा पिच का मिजाज.. ये रही मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

PSL 2022: कराची का नेशनल स्टेडियम PSL के 9वें मैच के आयोजन के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला पेशावर जालमी और लाहौर कलंदर्स के बीच होने वाला है। दोनों ही टीमें प्वांइट्स टेबल पर मजबूत स्थिति में नहीं दिख रही है। पेशावर जालमी जहां अंक तालिका में 5वें स्थान पर है, वहीं लाहौर कलंदर्स चौथे नंबर पर काबिज है।

नई दिल्ली। कल के धमाकेदार मुकाबले के बाद एक बार फिर कराची का नेशनल स्टेडियम PSL के 9वें मैच के आयोजन के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला पेशावर जालमी और लाहौर कलंदर्स के बीच होने वाला है। दोनों ही टीमें प्वांइट्स टेबल पर मजबूत स्थिति में नहीं दिख रही है। पेशावर जालमी जहां अंक तालिका में 5वें स्थान पर है, वहीं लाहौर कलंदर्स चौथे नंबर पर काबिज है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट का शुरूआत भर ही है। बता दें कि दोनों ही टीमों ने अबतक इस सीजन में दो-दो मैच खेले हैं, और दोनों ने ही एक-एक मैच में जीत दर्ज की है। दोनों ही टीम पिछले कुछ सीजन में अब तक 5 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें पेशावर जालमी एकमात्र मैच ही जीत पाई है।

psl

पिच रिपोर्ट

कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच अबतक बल्लेबाजों के लिए काफी मुफिद साबित हुई है। यह जरूर है कि स्विंग गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। लेग स्पिनर्स भी थोड़े-बहुत सफल रहे हैं। हां, ओस यहां मुद्दा रहा है, जिसकी वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान रही है।

fakhar

औसत स्कोर

इस विकेट पर पहली पारी में औसत स्कोर 180 का रहा है। वहीं, पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है, और जीत का प्रतिशत 70% का रहा है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

शोएब मलिक, फखर जमान, शाहीन अफरीदी, मो. हफीज

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

टॉम कोहलर कैडमोर (wk), शोएब मलिक, हैदर अली, फखर जमान(C), शरमन रदरफोर्ड, मो. हफीज, बेन कटिंग, एच तलत, राशिद खान, शाहीन अफरीदी(VC), हैरिस राऊफ