newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Super League 2022: PES vs QUE, Match 22,दोनों टीमों में नेट रन रेट से आगे है क्वेटा, जबर्दस्त रहेगी आज की टक्कर! क्या रहेगा पिच का मिजाज और कैसी हो आपकी ड्रीम इलेवन टीम, जानिए सबकुछ

Pakistan Super League 2022:क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी की टीम दोनों क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं, और इनदोनों टीमों में फर्क केवल रन रेट का ही दिख रहा है। ऐसे में चौथे स्थान के लिए लड़ाई साफ महसूस की जा सकती है, और आज का मुकाबला भी इस संदर्भ में निर्णायक साबित होने वाला है। आज के विजेता टीम के साथ ही प्लेऑफ के लिए सीटें बुक हो जाएंगी जबकि पीएसएल में इस मैच के बाद अभी दो मैच बाकी रहेंगे।

नई दिल्ली। पीएसएल में आज का मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी की टीम दोनों क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं, और इनदोनों टीमों में फर्क केवल रन रेट का ही दिख रहा है। ऐसे में चौथे स्थान के लिए लड़ाई साफ महसूस की जा सकती है, और आज का मुकाबला भी इस संदर्भ में निर्णायक साबित होने वाला है। आज के विजेता टीम के साथ ही प्लेऑफ के लिए सीटें बुक हो जाएंगी जबकि पीएसएल में इस मैच के बाद अभी दो मैच बाकी रहेंगे। इस्लामाबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद ग्लेडिएटर्स की टीम लाहौर के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी, टीम ने 20 रनों के भीतर ही 4 विकेट  गंवा दिए थे। आज क्वेटा की टीम उम्मीद करेगी की वे पिछले मैच की गलतियां न दुहराए। क्वेटा की तरफ से जेसन रॉय बेहतरीन रहे हैं, जबकि सरफराज ने भी बेहतर खेल दिखाया है। उमर अकमल ने भी शानदार आगाज किया है, जबकि जेम्स विंस से टीम को और बेहतर की उम्मीद है। इसके अलावा क्वेटा के गेंदबाजों के सामने यह भी चुनौती रहेगी कि वे पेशावर की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने कैसा प्रदर्शन करती है। वहीं, दूसरी तरफ पेशावर की टीम की बात की जाए तो टीम ने दो दिन पहले कराची किंग्स को धोया था। मो. हारिस द्वारा टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन और कप्तान वहाब रियाज द्वारा वापसी से टीम को मजबूती प्राप्त हुई है। ऐसे में आज का मुकाबला एक शानदार टक्कर को दावत दे रहा है।gaddafi

पिच रिपोर्ट

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम अभी तक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल साबित हुआ है। यहां पिछले 6 मैचों में पहले इनिंग में बल्लेबाजी का औसत स्कोर 180 से भी ज्यादा रहा है। इसके अलावा मजेदार बात यह भी है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 में से 4 मुकाबले जीती है।

jason

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

जेसन रॉय, सरफराज अहमद, उमर अकमल, मो. हैरिस, लिविंग्सटन, रियाज

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

जेसन रॉय(C), हजरतुल्ला जजई(VC), सरफराज अहमद, उमर अकमल, मो. हैरिस, लिविंग्सटन,वहाब रियाज, इफ्तिखार अहमद, एस. इरशाद, नसीम शाह, शोएब मलिक,