newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नीरज चोपड़ा का ‘गोल्डन सफर’ नहीं था आसान, पीएम मोदी ने मुश्किल घड़ी में ऐसे बढ़ाया था हौसला

Neeraj Chopra : आपको बता दें कि नीरज का जीवन खासा संघर्षों से भरा रहा है। कोरोना काल में नीरज को पूरी तरह से ट्रेंनिग का मौका नहीं मिला क्योंकि उस समय ज्यादातार ट्रेनिंग सेंटर्स बंद थे।

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद सौगातों की बारिश शुरु हो गई है। एक तरफ हरियाणा सरकार ने गोल्ड मेडिलिस्ट को 6 करोड़ नगद समेत कई और ईनामों की घोषणा की तो दूसरी तरफ बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने XUV 700 देने का ऐलान कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने जेवेलिन में गोल्ड जीतकर एक नया इतिहास रचा है। किसी भी एथेलेटिक्स इवेंट में गोल्ड जीतने वाले नीरज पहले खिलाड़ी बन गये हैं। लेकिन आपको बता दें कि नीरज का जीवन खासा संघर्षों से भरा रहा है। कोरोना काल में नीरज को पूरी तरह से ट्रेंनिग का मौका नहीं मिला क्योंकि उस समय ज्यादातार ट्रेनिंग सेंटर्स बंद थे। साल 2019 में उनके कोहनी की सर्जरी भी हुई थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से एक साल बाहर रहना पड़ा था। इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी रहना पड़ा था।

पीएम मोदी ने ऐसे बढ़ाया था जोश

जब नीरज अस्पताल में भर्ती थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौंसला बढ़ाया था।
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा था “आप एक बहादुर खिलाड़ी हो और आपने देश का मान लगातार बढ़ाया है।” साथ ही प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की थी।

मोदी सरकार को भारत के चैंपियन ने सराहा

मई 2019 में जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की दोबारा सत्ता में वापसी हुई थी तो नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई भी दी थी।

26 फरवरी 2019 को जब भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट स्ट्राईक कर के दिया तो भारत के ओलंपिक चैंपियन ने इस कदम का समर्थन किया था।

नीरज का 2019 ट्वीट यह दर्शाता है कि कैसे उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले पर खुशी जताया।