newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi-Praggnanandhaa: ‘आप पर गर्व है…’, भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद से मिले पीएम मोदी, साथ में खिंचवाई तस्वीर

PM Modi-Praggnanandhaa: इस मुलाकात की कुछ झलक पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पीएम मोदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो युवा शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद और उनके परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। फिडे विश्व कप में भारत को रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद से पीएम मोदी ने मुलाकात की है। ये मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर की। इस दौरान वहां रमेशबाबू प्रज्ञानानंद के साथ ही उनके माता-पिता भी रहे। इस मुलाकात की कुछ झलक पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पीएम मोदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो युवा शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद और उनके परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

PM Modi-Praggnanandhaa

क्या है ऐसा खास तस्वीरों में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की 4 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में पीएम मोदी और युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके आगे चेस रखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में प्रज्ञानानंद खड़े होकर पीएम मोदी को चेक के कुछ गुण बताते दिख रहे हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में पीएम मोदी प्रज्ञानानंद और उनके माता-पिता संग बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। चौथी और आखिरी तस्वीर जो कि पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई है इसमें वो प्रज्ञानानंद के साथ उनका मेडल पकड़े हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी की तरफ में कैप्शन में लिखा गया है, “आज 7, एलकेएम में खास मेहमान आए। प्रज्ञानानंद आपके और आपके परिवार के साथ मिलकर बेहद खुशी हुई। आप जुनून और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप एक उदाहरण हैं जो ये दिखाता है कि भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल कर सकते हैं। हमें आप पर गर्व है।”

PM Modi-Praggnanandhaa

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में प्रज्ञानानंद ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। इस दौरान उन्होंने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को कड़ी टक्कर दी थी। मुकाबले को प्रज्ञानानंदा टाइ ब्रेकर तक पहुंचा पाए लेकिन आखिर में उन्हें हार स्वीकारनी पड़ी थी। रजत पदक जीतकर जब प्रज्ञानानंद चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत हुआ। लोग हाथों में मालाएं और बैनर लेकर पहुंचे। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने भीड़ को काबू किया और उन्हें उनके वाहन तक पहुंचाया।