newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 Final: सियासत छोड़ फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में डूबे नेता, अर्जेंटीना और फ्रांस के लिए PM मोदी ने ऐसे कही मन की बात

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच का उत्साह रविवार को ऐसा जबरदस्त था कि आम लोगों के साथ ही भारत के टॉप नेता भी इस मैच का लुत्फ उठाने से खुद को रोक नहीं सके। पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मैच के दौरान टीवी की स्क्रीन पर नजर गड़ाए रखी।

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच का उत्साह रविवार को ऐसा जबरदस्त था कि आम लोगों के साथ ही भारत के टॉप नेता भी इस मैच का लुत्फ उठाने से खुद को रोक नहीं सके। पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मैच के दौरान टीवी की स्क्रीन पर नजर गड़ाए रखी। नेताओं का मन इस रोमांचक फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच ने जीत लिया। पीएम मोदी ने मैच के बाद अर्जेंटीना को जीत पर बधाई दी। उन्होंने बेहतरीन खेल के लिए भारत के पुराने दोस्त राष्ट्र फ्रांस की टीम की भी जमकर सराहना की।

वहीं, लखनऊ में सीएम योगी भी मैच के दौरान टीवी से चिपके रहे। योगी की उत्साह से लबरेज फोटो सामने आई है। इस फोटो में योगी टीवी के सामने सोफे पर बैठकर मैच का आनंद उठाते दिख रहे हैं।

yogi fifa final 2022 match

दूसरी तरफ, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी के नेताओं और समर्थकों के साथ फीफा वर्ल्ड कप के अर्जेंटीना और फ्रांस के फाइनल मैच का लुत्फ उठाया। बड़ी स्क्रीन पर राहुल और बाकी लोगों ने मैच देखा।

अर्जेंटीना के दूतावास में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मैच देखने पहुंचीं। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों ही देशों से भारत के रिश्ते अच्छे हैं। ऐसे में वो किसी एक टीम का सपोर्ट नहीं कर रही हैं। लेखी ने कहा उनकी कामना यही है कि जो भी टीम अच्छा खेले, वो जीते।