newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pravin Tambe: कौन हैं प्रवीण तांबे? जिन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और अब उनकी फिल्म आ रही है!

Pravin Tambe: यह फिल्म एक ऐसे लेग स्पिनर के जीवन पर आधारित फिल्म है, जो 41 साल की उम्र में आईपीएल में  राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करता है, यह फिल्म प्रवीण तांबे के जीवन संघर्षों और क्रिकेट के प्रति उनके जूनून को दर्शकों से रूबरू कराने वाली फिल्म है। यह फिल्म एक खास फिल्म है,  क्योंकि जिस उम्र में अन्य क्रिकेटर संन्यास लेने के बारे में सोचते हैं, बल्कि कितने तो ले भी चुके होते हैं, उस उम्र में प्रवीण तांबे नामक शख्स अपना आईपीएल डेब्यू करता हैं।

नई दिल्ली। श्रेयस तलपड़े अभिनीत ‘कौन प्रवीण तांबे’ 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। सोमवार को ही स्ट्रीमर ने इस बात की घोषणा की। इस फिल्म का डायरेक्शन जयप्रद देसाई कर रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसे लेग स्पिनर के जीवन पर आधारित फिल्म है, जो 41 साल की उम्र में आईपीएल में  राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करता है, यह फिल्म प्रवीण तांबे के जीवन संघर्षों और क्रिकेट के प्रति उनके जूनून को दर्शकों से रूबरू कराने वाली फिल्म है। यह फिल्म एक खास फिल्म है,  क्योंकि जिस उम्र में अन्य क्रिकेटर संन्यास लेने के बारे में सोचते हैं, बल्कि कितने तो ले भी चुके होते हैं, उस उम्र में प्रवीण तांबे नामक शख्स अपना आईपीएल डेब्यू करता हैं। आईपीएल के बारे में कम में अधिक जानिए कि ये दुनिया का सबसे कठिन क्रिकेट लीग है, और इसकी महत्ता को इस बात से भी समझिए कि इस बार की आईपीएल मेगा नीलामी में स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना, शाकिब अल हसन, इमरान ताहिर सरीखे अंतर्राष्ट्रीय धुरंधर को इस लायक नहीं समझा गया कि वे आईपीएल का हिस्सा बन सकें।

pravin

बहरहाल, वापस फिल्म पर आते हैं। ‘कौन प्रवीण तांबे’  फॉक्स स्टार स्टूडियो के सहयोग से निर्मित हुई है, और इसे फ्राईडे फिल्मवर्क्स और बूटरूम स्पोर्ट्स प्रोडक्शन का भी योगदान मिला है। ये फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल, और तेलुगू में रिलीज होगी।

आइए जानते हैं कि खुद तांबे का इस फिल्म के बारे में क्या कहना है

तांबे ने इस फिल्म के बारे में कहा है कि वे काफी हंबल महसूस कर रहे हैं कि उनके जीवन ने लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि, मेरी एक ही इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित हों, और चाहें कैसी भी परिस्थिति क्यों न आए, वे कभी पीठ न दिखाएं और खुद को कभी कमतर न आंके। मेरे परिवार और चाहने वाले बेसब्री से इस फिल्म के जरिए मेरी कहानी को सच होते देखना चाहते हैं। और यह मेरे लिए भी एक स्पेशल दिन होने वाला है।

shreyas

आइए अब जानते हैं कि इस फिल्म के अभिनेता श्रेयस तलपड़े का क्या कहना है

तलपड़े, जो इससे पहले भी 2005 में आई नागेश कुकुनूर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म इकबाल में संजीदा अभिनय कर चुके हैं, उन्होंने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा कि वे खुद को काफी भाग्यशाली महसूस करते हैं कि वे तांबे के जीवन को पर्दे पर जीने जा रहे हैं। तलपड़े ने कहा कि, “फिल्म की कहानी और मेरी भूमिका ने मुझे एक लाइफटाइम ऑपरचुनिटी प्रदान किया, और इस फिल्म के सिनेमांकन के वक्त मैंने हर एक सीन को प्यार किया है,उसे संजोया है। मैं बूटरूम स्पोर्ट्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो का बेहद शुक्रगुजार हूं, और साथ ही मैं बेहद होनहार टैलेंटेड डायरेक्टर जयप्रद का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि जिन्होंने मुझे इस रोल के लिए फिट पाया।”

खैर, ये तो रही फिल्म से जुड़ी बातें, आइए अब जानते हैं कि आखिर प्रवीण तांबे हैं कौन? जिनके ऊपर निर्माता पैसे लगाने के लिए तैयार हुए..

tambe2

8 अक्टूबर, 1971 को मुंबई,महाराष्ट्र में जन्में प्रवीण तांबे दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज हैं। तांबे पहली बार चर्चा में तब आए, जब 41 साल की उम्र में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया। 2013 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया था। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि तांबे ने इससे पहले कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था, हालांकि क्लब क्रिकेट सर्किट में उनका नाम  जाना-माना था। आईपीएल में शानदार डेब्यू करने के बाद तांबे तब और लोकप्रिय हुए जब 2013 आईपीएल के बाद संपन्न हुए  चैंपियंस लीग में उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर बनें। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6.5 की इकॉनमी से सर्वाधिक 12 विकेट हासिल किया था। इसका असर मुंबई रणजी टीम पर भी दिखा था जब मुंबई ने उन्हें 2013-14 रणजी सीजन के लिए टीम में चुन लिया था। हालांकि, तांबे के नाम एक और कारनामा करना अभी बाकी था। 2014 के आईपीएल सीजन में तांबे ने वो किया, जो किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी करते वक्त इच्छा रहती है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक हासिल किया। वह उस सीजन का पहला हैट्रिक था और कुल मिलाकर 12 वां ..

आईपीएल में शानदार रहा है तांबे का रिकॉर्ड

tambe

7 मई, 2013 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल डेब्यू करने वाले तांबे ने 2016 तक आईपीएल खेला, उसके बाद फ्रैंचाइजियों का उनसे मोहभंग हो गया। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंग्लुरू के खिलाफ खेला था। आईपीएल से जुड़े तांबे के रिकॉर्ड पर ध्यान दिया जाए तो वे अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराते दिखते हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 33 मैच खेले, इन खेले 33 मैचों की 33 पारियों में 30.46 की औसत  से उन्होंने कुल 28 विकेट हासिल किए, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.75 का रहा। वहीं, अगर उनके बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात की जाए तो 20 रन देकर 4 विकेट रहा था।