newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Rentention: अब तक इन टीमों ने जारी की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

IPL Rentention Live: यूं तो आईपीएल को लेकर ऑक्शन आगामी 19 दिसंबर को दुबई में होगा, लेकिन उससे पहले आज ( 26 नवंबर) सभी टीमों द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।

नई दिल्ली। यूं तो आईपीएल को लेकर ऑक्शन आगामी 19 दिसंबर को दुबई में होगा, लेकिन उससे पहले आज ( 26 नवंबर) सभी टीमों द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। सभी टीमों ने यह सूची आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सौंपनी है। आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है । ऐसे में अब क्रिकेट प्रशंसकों में इसे लेकर आतुरता का संचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। आइए, आगे आपको रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी सूची के बारे में विस्तार से बताते हैं।

राजस्थान ने जारी की खिलाड़ियों की सूची 

राजस्थान रॉयल्स ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशीष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ के नाम शामिल हैं।

दिल्ली ने भी जारी की खिलाड़ियों की सूची 

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें राइली रूसी, चेतन सकारिया, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग के नाम शामिल हैं।

चेन्नई ने भी जारी की खिलाड़ियों की सूची 

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स समेत आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। स्टोक्स के ्अलावा रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में अंबाती रायडू (रिटायर्ड), प्रिटोरियस, भगत वर्मा, शुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह, काइल जेमीसन, सिसांदा मगाला।

रिलीज – बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), अंबाती रायडू (6.75 करोड़), ड्वेन प्रीटोरियस (50 लाख), काइल जैमीसन (1 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख), सिसंडा मगला (50 लाख), शुभ्रांशु सेनापति (20 लाख) , आकाश सिंह (20 लाख)

पर्स शेष – 32.1 करोड़

इन खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम 

आईपीएल  2024 से पहले बेन स्टोक्स और रूट जैसे खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इन खिलाड़ियों ने अब अगले सीजन तक नहीं खेलने का फैसला किया है। वहीं , दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ड्वेन प्रिटोरियस को रिलीज कर दिया है।