newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA WORLD CUP 2022: कोस्टा रिका के फुटबॉल फैंस पर पड़ेगी महंगाई की मार, कतर की फ्लाइट, होटल सब महंगा, टीवी पर ही देखने पड़ेंगे मैच

FIFA WORLD CUP 2022 : कतर की मुद्रा को रियाद कहते है, जो कोस्टा रिका की मुद्रा कोस्टा रिकान कोलोन के मुकाबले काफी महंगी है। एक रियाद की कीमत वर्तमान में करीब 168.92 कोस्टा रिका की मुद्रा के बराबर है। इससे साफ जाहिर है कि कतर की यात्रा करना कितना महंगा साबित होगा।

नई दिल्ली। 20 नवंबर फुटबॉल के प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है क्योंकि 20 नवंबर से शुरू होने वाला है फुटबॉल का महाकुंभ फीफा विश्व कप 2022। इसके लिए पूरी दुनिया से हजारों प्रशंसकों के कतर जाने की संभावना है। विश्व कप में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाले मध्य अमरीकी देश कोस्टा रिका के प्रशंसक भी अपनी टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए कतर जाना चाहते हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में वृद्धि और मुद्रा में गिरावट के कारण प्रशंसक कतर जाने का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं और इससे काफी निराश भी हैं।

 

कोस्टा रिका की मुद्रा से बेहद महंगा है रियाद

आपको बता दें कि कतर की मुद्रा को रियाद कहते है, जो कोस्टा रिका की मुद्रा कोस्टा रिकान कोलोन के मुकाबले काफी महंगी है। एक रियाद की कीमत वर्तमान में करीब 168.92 कोस्टा रिका की मुद्रा के बराबर है। इससे साफ जाहिर है कि कतर की यात्रा करना कितना महंगा साबित होगा। ऐसे में जो दर्शक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं या थोड़े गरीब तबके के हैं, उनके लिए इस बार का फुटबॉल वर्ल्ड कप देखना थोड़ा महंगा साबित हो सकता है।

हवाई टिकट, होटल और मैच टिकट डालेंगे जेब पर एक्स्ट्रा बोझ

अगर आप भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को देखने के लिए कतर जाना चाहते हैं तो आप चाहे किसी भी देश के हैं आपको अपनी जेब पूरे तरीके से ढीली करनी पड़ेगी। फीफा वल्र्ड कप के मैच देखने को फुटबॉल के यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट किसी भी आम प्रशंसक की खर्चे के हिसाब से कमर तोड़ सकता है।

70-75 : हजार रुपए हवाई टिकट कोस्टा रिका से कतर का
15-20 : हजार रुपए प्रतिदिन होटल का किराया कतर में
50 : हजार रुपए कम से कम एक मैच के टिकट की कीमत

इस बार के फीफा वर्ल्ड कप में कोस्टा रिका के सिर्फ 500 प्रशंसकों के कतर के जाने की संभावना है। इसमें भी वे प्रशंसक हैं, जो कोस्टा रिका के बेहद अमीर और सेलिब्रिटी हैं।

FIFA World Cup 2022मध्यम वर्गीय और गरीब बोले ‘काश हमारे पास भी पैसा होता

आपको बता दें कि कोस्टारिका से इतनी दूर टी-शर्ट तक होने के कारण प्रशंसक इस बात से काफी निराश हैं कि वह पैसों की कमी के कारण उस खेल में अपने देश की हौसलाअफजाई करने के लिए नहीं जा रहे, जिसे वे काफी प्यार करते हैं। वहीं भारत से भी इस बार उसने फुटबाल प्रशंसक फुटबॉल के मैच देखने नहीं जाएंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।