newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RR Vs PBKS : लंबे संघर्ष के बाद एक रोमांचक मुकाबले में हारी राजस्थान रॉयल्स.. पंजाब किंग्स ने 5 रन से दी शिकस्त

RR Vs PBKS Live Score : आपको बता दें कि पंजाब के लिए अबतक की बेहतरीन शुरुआत करते हुए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने 63 रन जोड़े है। खासकर प्रभसिमरन तेजी से रन बना रहे हैं। पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 63-0 है। अब ये दोनों शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 16 के आठवें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स शुरू से ही लड़खड़ाती रही और आखिरकार पंजाब किंग्स के सामने एक रोमांचक मुकाबले में 5 रन से आखिरी ओवर में राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा।

 

198 रन का पीछा कर रही राजस्थान ने खोई 3 विकेट

राजस्थान रॉयल्स जो 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है उसने तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन के पार स्कोर बना लिया है। संजू सैमसन और देवदत्त पडीक्कल क्रीज पर है। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है और राजस्थान की टीम मैच में बनी हुई है। ये दोनों मैच को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

पॉवरप्ले के बाद 90 रन पर गिरा पंजाब का पहला विकेट

पॉवरप्ले के बाद 90 रन के योग पर पंजाब को पहला बड़ा झटका लगा है, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 60 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए हैं, अभी पंजाब का स्कोर 90 रन हो चुका है।

RR vs PBKS Live : पंजाब किंग्स ने पावप्लेर में जड़ दिए 63 रन

आपको बता दें कि पंजाब के लिए अबतक की बेहतरीन शुरुआत करते हुए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने 63 रन जोड़े है। खासकर प्रभसिमरन तेजी से रन बना रहे हैं। पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 63-0 है। अब ये दोनों शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग एकादश

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

सब्सीट्यूट खिलाड़ीः अथर्व ताइदे, हरप्रीत भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी और ऋषि धवन।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

सब्सीट्यूट खिलाड़ीः आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव और दोनोवेन फेरेरिया।