newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए, अब रवि शास्त्री के बाद कौन होगा भारतीय टीम का कोच, चल रही है इस नाम पर चर्चा   

नई दिल्ली। जब मैदान में बल्लेबाजी कर रहे किसी खिलाड़ी के बल्ले से धड़ाधड़ चौके-छक्के लगते हैं तो वो नजारा यकीनन देखने लायक होता है। जहां बल्लेबाज के चेहरे पर उत्साह और खुशी का भाव नजर आता है, तो वहीं दर्शक-दीर्घा में बैठे दर्शकों का उसाह भी अपने चरम पर रहता है। उस दर्शक दीर्घा …

नई दिल्ली। जब मैदान में बल्लेबाजी कर रहे किसी खिलाड़ी के बल्ले से धड़ाधड़ चौके-छक्के लगते हैं तो वो नजारा यकीनन देखने लायक होता है। जहां बल्लेबाज के चेहरे पर उत्साह और खुशी का भाव नजर आता है, तो वहीं दर्शक-दीर्घा में बैठे दर्शकों का उसाह भी अपने चरम पर रहता है। उस दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी एक साथ मिलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आते हैं, लेकिन यह सब कुछ अगर मुमकिन हो पाता है तो उस कोच की वजह से जो एक गुरु की तरह टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को तमाम गूढ़ बातें बतलाता है। साथ ही उसे बताता है कि किस वक्त कौन-सा कदम उठाता है। ऐसे में अगर टीम की जीत होती है तो उसका जितना श्रेय खिलाड़ियों को जाता है, उतना उस टीम के कोच को भी जाता है, ऐसे में टीम के कोच की भूमिका को कमतर आंकना किसी वेबकूफी से कम नहीं है। खैर, अब तक तो इतना जरूर समझ गए होंगे कि बात जरूर टीम के कोच से जुड़ी हुई है। जी हां…बिल्कुल…आप सही सोच रहे हैं…दरअसल भारतीय टीम में कोच को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

CRICKET

आपको तो पता ही होगा कि मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री अब रिटायर होने की तैयारी कर रहे हैं और वे दो टूक कह चुके हैं कि आगे उन्हें अपना कार्यकाल बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। ऐसे में अब भारतीय टीम का अगला कोच कौन होता है। इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। खैर, अभी तक इसे लेकर किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है, लेकिन इस बीच मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारतीय टीम के अगले कोच के रूप में जिस नाम पर अंतिम मुहर लगाई है। आइए, आगे उस नाम के बारे में  विस्तार से जानते हैं।ravo shastri

हालांकि, भारतीय टीम के लिए कोच की तलाश में जुटे बीसीसीआई को मुख्य चयनकर्ता एसएसके प्रसाद ने कोच के लिए राहुल द्रविड का नाम सुझाया है, लेकिन अभी तक उनके नाम को लेकर अंतिम तौर पर बात नहीं बनी है। मुख्य चयनकर्ता ने अभी महज उनका नाम सुझाया है, ऐसे में अब कोच को लेकर राहुल द्रविड के बारे में बीसीसीआई आगे क्या कुछ फैसला लेती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आइए इससे पहले आग यह जान लेते हैं कि आखिर राहुल द्रविड का बीते कुछ दिनों का वर्कफ्रंट कैसा चल रहा है।

RAHUL DRIVID

वर्तमान में राहुल द्रविड भारतीय क्रिकेट अकादमी के सर्वेसर्वा हैं। इससे पहले वे अंडर 19 और टीम के कोच रह चुके हैं। यही नहीं, रवि शास्त्री की गैर मौजूदगी में उन्हें बतौर मुख्य कोच के रूप में भेजा गया था। इसके अलावा एमएसके प्रसाद ने धोनी का जिक्र कर कहा कि अगर उन्हें टीम का मेंटोर बनाया गया तो यह टीम के लिए आने वाले दिनों मे फायदेमंद रहेगा। प्रसाद ने कहा कि अगर राहुल द्रविड के नाम पर अंतिम मुहर लगती है, तो यह टीम के लिए एक वरदान साबित होगा। इससे टीम को लाभ पहुंचेगा। खैर, अब राहुल द्रविड के नाम सुझाने के बाद अब आगे क्या कुछ फैसला लिया जाता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल तो भारतीय टीम के कोच के लिए राहुल द्रविड का नाम प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। अब आगे क्या होता है। यह देखना दिलचस्प रहेगा।