newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SA vs IND: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, अब हिटमैन की जगह इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

SA vs IND: रोहित शर्मा की चोट लगने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दें कि रोहित शर्मा साल 2021 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में उनका दक्षिण अफ्रीका दौरा पर नहीं जाना टीम इंडिया को बड़ा झटका है और टीम की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चोट लग गई है। जिसकी वजह से अब रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को कवर के तौर पर चुना गया है। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए दी है।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा की चोट लगने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दें कि रोहित शर्मा साल 2021 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में उनका दक्षिण अफ्रीका दौरा पर नहीं जाना टीम इंडिया को बड़ा झटका है और टीम की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। बीसीसीआई ने खुद रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने की खबर की पुष्टि की है। अब जैसा कि रोहित शर्मा को चोट आने की वजह से प्रियांक पंचाल को उनकी जगह पर चुन लिया गया है। फिलहाल तो प्रियांक अफ्रीका में है। लिहाजा माना जा रहा है कि वो वहीं से टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।

रोहित शर्मा को कैसे लगी चोट?

वहीं, रोहित शर्मा का टीम से बाहर हो जाना, भारतीय टीम के लिए मायूसी भरी खबर है। अब ऐसे में दर्शकों के मध्य इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर रोहित शर्मा को इस अहम मैच से पहले कैसे चोट लग गई। वो भी ऐसे वक्त में जब वे टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं। मैच की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर ही है। ऐसे में उनको चोट लग जाना। कहीं न कहीं चिंता का विषय है। दरअसल, मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तब थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल उनके हाथ पर लग गई। उसी के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी रोहित शर्मा बल्लेबाजी ही नहीं कर पाए और वापस चले गए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर नज़र बनाए हुए हैं।