newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA WORLD CUP 2022 : कतर के खतरनाक कानूनों से घबराए सभी फुटबॉल प्लेयर, फीफा ने की टीमों से यह अपील

FIFA World Cup 2022 : खाड़ी देश में बुनियादी ढांचे का निर्माण करने वाले कम वेतन वाले प्रवासी मजदूरों के दुख की बातें और सेम सेक्स संबंधी मामलों को क्राइम बताने वाले कानूनों की वजह से फीफा विश्वकप 2022 प्रभावित हुआ है।

दोहा। कतर में 20 नवंबर से शुरू होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी स्टेडियम पूरी तरीके से सजाए चुके हैं और खिलाड़ियों के रुकने के लिए होटल मैं पक्के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और महासचिव फातमा समौरा ने टीमों से कहा है कि वे कतर में होने वाले विश्व कप 2022 के दौरान फुटबॉल पर ध्यान केंद्रित करें। साथ ही हर तरह की वैचारिक और राजनीतिक लड़ाई में न उलझें। फीफा से विश्व कप 2022 की टीमों को एक पत्र लिखा है जिसके अनुसार फुटबॉल को वैचारिक या राजनीतिक लड़ाई में घसीटने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। हमें तमाम तरह की नैतिकता आदि की बहस में उलझने की बजाय प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है।

आपको बता दें कि फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो और संगठन के महासचिव फातमा समौरा ने टूर्नामेंट के दौरान एथलीटों के लिए के सिक्योरिटी की बढ़ती मांग के जवाब में यह पत्र लिखा है। खाड़ी देश में बुनियादी ढांचे का निर्माण करने वाले कम वेतन वाले प्रवासी मजदूरों के दुख की बातें और सेम सेक्स संबंधी मामलों को क्राइम बताने वाले कानूनों की वजह से फीफा विश्वकप 2022 प्रभावित हुआ है। इन्फेंटिनो और समौरा ने लेटर लिखा कि कृपया अब फुटबॉल पर ध्यान दें। स्काई स्पोर्ट्स ने यह लेटर सार्वजनिक किया है। फीफा ने लेटर के माध्यम से कहा है कि हम जानते हैं कि दुनियभर में कई तरह का पॉलिटिकल चुनौतियां हैं और फुटबॉल भी उससे अछूता नहीं है। विश्व फुटबॉल संगठन ने टीमों से यह अपील की है कि फुटबॉल को इन वैचारिक और राजनैतिक लड़ाई में घसीटने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। कतर में कानून कितने कड़े हैं कि सभी खिलाड़ी वहां के कानूनों से डरे हुए हैं।

गौरतलब है कि 20 नवंबर से कतर में शुरू होने वाली फुटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता को शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है। इसलिए लेटर में विश्वकप में भाग लेने वाले सभी देशों को संबोधित किया गया है। फीफा की कार्यकारी समिति ने 2010 में कतर को विश्व कप की मेजबानी देने का फैसला किया था। इंफेंटिनो ने लेटर में लिखा है कि फीफा में हम दुनिया के बाकी हिस्सों को मोरालिटी पर बात किए बिना सभी तरह के विचारों और विश्वास का सम्मान करना चाहते हैं।

दुनियाभर में कई तरह की विविधताएं हैं लेकिन सभी का समावेश ही बेहतर होता है। कोई भी व्यक्ति, राष्ट्र या कल्चर किसी अन्य से बेहतर नहीं और सभी के अपने विश्वास हैं। फुटबॉल भी आपसी सम्मान और भेदभाव न करने की नींव है। हमें सिर्फ फुटबॉल पर ही ध्यान देना चाहिए। वहीं अगर फुटबॉल प्लेयर की बात करें तो सभी टीमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर मैदान पर पसीना बहा रही हैं।