newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma Statement: “जिन लोगों को भूख है, हम उन्हीं लोगों को मौका देंगे”, रोहित शर्मा के बयान ने कई खिलाड़ियों की उड़ाई नींद

Rohit Sharma Statement: रांची में टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में आये थे, रोहित ने हमेशा की तरह इस बार भी मीडिया से खुलकर बात की है। रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया है जो टेस्ट से ज्यादा आईपीएल को तवज्जो दे रहे हैं.

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. रांची में टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में आये थे, रोहित ने हमेशा की तरह इस बार भी मीडिया से खुलकर बात की है। रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया है जो टेस्ट से ज्यादा आईपीएल को तवज्जो दे रहे हैं. भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी STATE की टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं बल्कि उसकी जगह आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही BCCI ने साफ़ किया था जो भी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा अन्यथा BCCI उचित एक्शन लेगा।  BCCI की चेतवानी के बाद भी कई खिलाड़ियों के कानों पर जूं तक नहीं रेगा। रोहित शर्मा ने भी अब साफ़ कर दिया कि इंडियन टीम में उन्हीं  खिलाड़ियों को टेस्ट में  खेलने का मौका मिलेगा  जिनके अंदर खेलने की भूख होगी। कप्तान रोहित का कहना है कि जिन लड़को में भूख है, जिन्हे खेलना है और जो टीम के लिए अहम योगदान देगा अब सिर्फ उन्ही को टेस्ट मैच में मौका मिलेगा।


क्या ईशान, श्रेयस के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे बंद?

ईशान किशन और श्रेयस को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए साफतौर पर कहा गया था लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया। रोहित शर्मा के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय मैनेजमेंट अब इस मुद्दे पर बहुत सख्त रूख अपनाने वाली है. भारतीय टीम में अब उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे।  ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनानी हैं तो इनको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना ही पड़ेगा।

क्या भारत इंग्लैंड से 4-1 से सीरीज जीतने में कामयाब हो पाएगी ?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के 4 मैच हो गए हैं।  दोनों टीमों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है. भारत अभी सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है।  सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में होगा। हिमाचल में हल्की ठंड होगी और तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इंग्लैंड ऐसी परिस्थितियों में खेलने की आदत है. अब देखना होगा क्या धर्मशाला में इंग्लैंड मैच जीत कर इस सीरीज को खत्म करती है या फिर भारतीय टीम यहां भी इंग्लैंड को मात देकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करेगी