newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2024: ‘किसी पर जमकर हुई पैसों की बारिश, तो कोई कोसता रह गया अपनी किस्मत’, यहां देखिए सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची

IPL Auction 2024: इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी साबित हुए सैम कुर्रन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कमिंस पर हैदराबाद के अलावा चेन्नई ने भी बोली लगाई थी, लेकिन बाद में चेन्नई ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 को लेकर दुबई में मिनी ऑक्शन हो रहा है, जिसमें कई टीमों के खिलाड़ी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 332 खिलाड़ी इस ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 216 भारतीय, तो 116 विदेश खिलाड़ी शामिल हैं। इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसों की बरसात की, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें किसी ने भी नहीं पूछा।

खैर, अब अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जिन खिलाड़ियों पर बड़ी उम्मीदों के साथ पैसों की बरसात की गई है, क्या वो उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं। ये तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में निहित है। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पैट कमिंस काफी महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। जी हां….ये वहीं पैट कमिंस हैं, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर किया था। वहीं, इस आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए था, लेकिन आपको बता दें कि सन राइजर्स हैदराबाद उन्हें 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा।

इसके साथ ही पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी साबित हुए सैम कुर्रन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वहीं, कमिंस पर हैदराबाद के अलावा चेन्नई ने भी बोली लगाई थी, लेकिन बाद में चेन्नई ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन पर भारी भरकम रकम का दांव लगाया गया, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें किसी ने भी नहीं पूछा।

आईपीएल 2024 सोल्ड खिलाड़ी

आईपीएल 2024 अनसोल्ड खिलाड़ी