newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पेप्सी यूनिवर्स की स्वैगस्टार बनीं शेफाली वर्मा

पेप्सीको इंडिया के डायरेक्टर मार्केटिंग (हाइड्रेशन एंड कोला) तरुण भगत ने बताया कि 16 साल की शेफाली इस करार के बाद जल्द ही पेप्सी के इंस्टाग्राम पेज पर दिखेंगी।

नई दिल्ली। वैश्विक पेय ब्रांड पेप्सी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत की उभरती हुई महिला क्रिकेट खिलाड़ी शेफाली वर्मा को अपना नया स्वैगस्टार बनाया है। पेप्सी को अपने यूथ सेंट्रिक फिलॉसॉफी ‘हर घूंट में स्वैग’ के लिए नए स्टार्स की जरूरत होती है और इनके माध्यम से पेप्सी युवाओं से जुड़े रहना चाहता है।

Shafali Verma

पेप्सीको इंडिया के डायरेक्टर मार्केटिंग (हाइड्रेशन एंड कोला) तरुण भगत ने बताया कि 16 साल की शेफाली इस करार के बाद जल्द ही पेप्सी के इंस्टाग्राम पेज पर दिखेंगी। शेफाली ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है। शेफाली ने कहा, “मैं पेप्सी जैसे आइकोनिक ब्रांड से जुड़कर रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं पेप्सी की फिलॉसॉफी को आगे बढ़ाने में सफल रहूंगी।”

Shafali Verma

शेफाली आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार फार्म में हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम फाइनल में जगह बना चुकी है और रविवार को उसका सामना मेजबान आस्ट्रेलिया से होगा। भारत पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है।