newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, रवि शास्त्री हट सकते है हेड कोच!

Ravi Shastri: बता दें कि इस साल नवंबर में रवि शास्त्री समेत पूरी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इन सभी का करार भी टी-20 विश्व कप तक का ही है।साल 2014 में शास्त्री पहली बार बतौर डायरेक्टर टीम इंडिया से जुड़े थे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल कयास लगाए जा रहे है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव दिख सकता है। सूत्रों के अनुसार, टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की भारतीय क्रिकेट टीम का साथ छोड़ सकते है। खबरों के मुताबिक, इस बारे में खुद रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी सूचना भी दे दी है। इतना ही नहीं शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी टीम इंडिया से अलग हो सकते है।

Indian cricket coach Ravi Shastri speaks during the press conference

बता दें कि इस साल नवंबर में रवि शास्त्री समेत पूरी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इन सभी का करार भी टी-20 विश्व कप तक का ही है।साल 2014 में शास्त्री पहली बार बतौर डायरेक्टर टीम इंडिया से जुड़े थे। वहीं इस बीच ये सवाल उठ रहे है कि रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया का मुख्य कोच किससे बनाया जाएंगा।

Ravi Shastri

मगर ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया जा सकता है। बता दें कि राहुल द्रविड़ ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी राहुल द्रविड़ टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में नजर भी आए थे।