newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shoaib Akhtar on Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘किंग’ कोहली ने पूरे किए 15 साल, तो शोएब अख्तर ने तेंदुलकर से की विराट..

Shoaib Akhtar on Kohli: शोएब अख्तर ने कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच कंपैरिजन किया है। इसके अलावा अख्तर ने कोहली को कम से कम 6 साल और खेलने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। दरअसल शुक्रवार 18 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए है। यानी आज से ठीक 15 साल पहले 2008 में किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके बाद कोहली में क्रिकेट इतिहास में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किए। उन्होंने वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनों ही प्रारूप में शानदार पारियां खेलकर अपने नाम कई उपलब्धियां भी जोड़ी। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कोहली को बधाई भी दे रहे है।  इसी क्रम में पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली को लेकर अहम बयान दिया।

Virat Kohli on Instagram Earning

शोएब अख्तर ने कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच कंपैरिजन किया है। इसके अलावा अख्तर ने कोहली को कम से कम 6 साल और खेलने की सलाह दी है। शोएब अख्तर ने कहा, “विराट कोहली भी तेंदुलकर की तरह बन गए हैं, लगातार खूब रन बनाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम 6 साल और क्रिकेट खेलना चाहिए।” साथ ही अख्तर ने कहा कि वो तेंदुलकर के 100 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली के अंदर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है।”

बता दें कि क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला एशिया कप में देखने को मिलेगा। 2 सितंबर को दोनों टीमें आमने सामने होगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त वनडे विश्वकप 2023 में भी देखने को मिलेगी। ये महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा।