newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शोएब अख्तर की बढ़ी मुश्किलें!, PTV ने भेजा 100 मिलियन का मानहानि नोटिस, ऑन एयर दिया था इस्तीफा

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के नेशनल टीवी पीटीवी स्पोर्ट्स पर उस जमकर हंगामा देखने को मिला था जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अपमान किया गया तो आन एयर ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और चलते शो को छोड़कर चले गए। बाद में अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी कि उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तान के नेशनल टीवी पीटीवी स्पोर्ट्स पर उस जमकर हंगामा देखने को मिला था जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अपमान किया गया तो आन एयर ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और चलते शो को छोड़कर चले गए। बाद में अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी कि उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे दिया है। अब इस मामले पर शोएब अख्तर को लेकर पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (PTVC) ने 100 मिलियन का मानहानि नोटिस भेजा है। अपने नोटिस में पीटीवीसी ने शोएब अख्तर को तीन महीने के वेतन के बराबर 33,33,000 रुपये की राशि के साथ-साथ नुकसान के रूप में 100 मिलियन रुपये के भुगतान के लिए कहा है। वहीं कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो पीटीवी सक्षम क्षेत्राधिकारी अदालत में अख्तर के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करेंगा।

shoaib akhtar

नोटिस में कहा गया है, “क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों पक्षों को तीन महीने की लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार होगा। जबकि शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को ऑन एयर इस्तीफा दे दिया, जिसके परिणामस्वरूप पीटीवी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।” नोटिस में आगे जोड़ा गया है, “शोएब अख्तर ने पीटीवी प्रबंधन को बिना सूचना दिए टी20 विश्व कप टेलीकास्ट के दौरान दुबई छोड़ दिया था। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक भारतीय चैनल के टीवी शो पर उपस्थिति ने भी पीटीवी को काफी नुकसान पहुंचाया है।”


बता दें, पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर आइसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद एक पैनल बैठा हुआ था जिसकी मेजबानी डाक्टर नौमान नियाज कर रहे थे। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के महामुकाबले को लेकर बहस चल रही थी कि तभी एंकर नुमान और शोएब अख्तर के बीच शाहीन अफरीदी को लेकर बहस छिड़ जाती है। अख्तर का कहना था, “शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ लाहौर कलंदर टीम की देन हैं”, लेकिन ये बात नौमान के गले नहीं उतरी।


ऑन एयर ही टीवी एंकर नौमान नियाज, शोएब अख्तर करते हुए कहते हैं, “आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं यह नहीं कहना चाहता, लेकिन यदि आप ओवर स्मार्ट हैं, तो आप जा सकते हैं। मैं यह आन एयर कह रहा हूं।” ये कहने के बाद नौमान ने एक ब्रेक लेते हैं। माना ऐसा जा रहा था कि इस बैक के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन नहीं होता। शोएब की मानें तो उन्होंने ब्रेक के दौरान नौमान से आन एयर माफी मांगने के लिए कहा लेकिन नौमान राजी नहीं हुए। वहीं जब शो फिर से आन एयर होता है तो एंकर नौमान नियाज और शोएब अख्तर के बीच गहमागहमी देखने को मिलती है। जिसे देखते हुए शोएब अख्तर शो को छोड़ने का फैसला लेते है। शो को छोड़ने के साथ ही शोएब इस दौरान वहां मौजूद अपने साथी मेहमान, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना मीर, विव रिचर्ड्स और डेविड गोवर के अलावा कई और सदस्य शामिल थे, उनसे माफी मांगते हैं और शो को चलता छोड़ चले जाते हैं।


शो छोड़ने से पहले कही ये बात

शोएब अख्तर ने शो छोड़ने से पहले कहा, “ढेर सारी माफी दोस्तो, ढेर सारी माफी। मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रीय टीवी पर मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे अब यहां बैठना चाहिए। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” हालांकि इस बातों का नौमान नियाज पर इसका कोई असर नहीं होता।


वहीं जब इस लाइव शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो शोएब अख्तर के फैंस नौमान नियाज को जमकर लताड़ लगाई है। शोएब अख्तर ने बाद में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो शो छोड़ने को लेकर बनी स्थिती को साफ करते हुए ये कह रहे हैं कि उन्होंने एंकर नियाज से आन एयर माफी मांगने के लिए बोला था, लेकिन नियाज ने इससे इंकार कर दिया। अपने इस वीडियो में शोएब कहते हैं, “डाक्टर नौमान अप्रिय और असभ्य थे, उन्होंने मुझे शो छोड़ने के लिए कहा, यह विशेष रूप से शर्मनाक था जब आपके पास सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे दिग्गज सेट पर बैठे थे। मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ लोग भी थे और लाखों लोग देख रहे हैं। मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने की कोशिश की कि मैं इस आपसी समझ के साथ डाक्टर नौमान की टांग खींच रहा हूं कि डाक्टर नौमन भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम शो के साथ आगे बढ़ेंगे, जिसे करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। तब मेरे पास और कोई चारा नहीं था।” शोएब अख्तर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया पर कई क्लिप प्रसारित हो रही हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे स्पष्ट करना चाहिए।”