newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Angelo Mathews Timed Out: विश्व कप के बीच मचा बवाल, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई प्लेयर बना ‘टाइम आउट’ का शिकार

Angelo Mathews Time Out BAN vs SL: सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आए। लेकिन क्रीज पर पहुंचते ही श्रीलंकाई खिलाड़ी का हेलमेट में कुछ गड़बड़ी दिखी। जिसके बाद मैथ्यूज ने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मांगने के लिए इशारा किया। लेकिन इतनी देर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर को देखते हुए टाइम आउट का इशारा कर दिया।

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 38 वां मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच आज क्रिकेट के इतिहास में पहली दफा ऐसा कारनामा हुआ है जो कि खेल जगत में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। दरअसल श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के साथ हो रहे मुकाबले में ‘टाइम आउट’ का शिकार बन गए। इंटरनेशल क्रिकेट में टाइम आउट के जरिए आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज पहले खिलाड़ी बन गए है। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी प्लेयर इस तरह से आउट नहीं करार दिया गया है। मैथ्यूज के आउट का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें कि सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आए। लेकिन क्रीज पर पहुंचते ही श्रीलंकाई खिलाड़ी का हेलमेट में कुछ गड़बड़ी दिखी। जिसके बाद मैथ्यूज ने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मांगने के लिए इशारा किया। लेकिन इतनी देर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर को देखते हुए टाइम आउट का इशारा कर दिया। इसके बाद अंपायर ने श्रीलंकाई बैट्समेन को आउट करार दे दिया और पवेलियन की तरफ जाने को कहा।

हालांकि वो अंपायर से कुछ बहस करने लगते है लेकिन बाद में उन्हें वापस पवेलियन की राह देखने पड़ती है। इतना ही नहीं मैदान से बाहर आते ही श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हेलमेट को गुस्से जमीन पर फेंक दिया। उधर मैथ्यूज के इस तरह से आउट दिए जाने पर दर्शक आर्श्चय में दिखे। बता दें कि नियम 40.1.1 के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी को क्रीज पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना होता है यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर विपक्षी टीम अंपायर से टाइम आउट की अपील कर सकता है।

सोशल मीडिया पर एंजेलो मैथ्यूज के इस तरीके से आउट होने की चर्चा भी तेजी से हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस पर लिखा, ”आज दिल्ली में जो हुआ वह अत्यंत दयनीय है! #एंजेलोमैथ्यूज़”

बता दें कि विश्व कप में आज श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बना लिए है।