newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

11 जून से शुरू हो सकती है स्पेन के मशहूर फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पेन सरकार ने लॉकडाउन की घोषणी की थी। मशहूर फुटबॉल लीग ला लीगा के शुरू होने का इंतजार फैंस को लंबे समय से है। अब टूर्नामेंट को तमाम सुरक्षा नियमों के ध्यान में रखते हुए ला लीगा के मुकाबलों का आयोजन कराने की अनुमति दी गई है।

मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पेन सरकार ने लॉकडाउन की घोषणी की थी। मशहूर फुटबॉल लीग ला लीगा के शुरू होने का इंतजार फैंस को लंबे समय से है। अब टूर्नामेंट को तमाम सुरक्षा नियमों के ध्यान में रखते हुए ला लीगा के मुकाबलों का आयोजन कराने की अनुमति दी गई है।

वहीं ला लीगा के अध्यक्ष जैवियर तेबास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 11 जून से सेविया डर्बी के साथ लीग की शुरुआत हो सकती है। यह पूरे स्पेन के लिए एक मुकाबला होगा। यह मुमकिन है कि गुरुवार 11 जून को हम पहला मुकाबला देख सकते हैं। यह मुकाबला रीयल बेटिस बनाम सेविया होगा।

तेबास ने कहा कि आने वाले दिनों में लीग की शुरुआत करने की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। कोरोना वायरस की वजह से मार्च से यह लीग बंद है। शनिवार को ही स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घोषणा की थी कि आठ जून से ला लीगा दोबारा शुरू की जा सकती है। सभी मुकाबले बंद दरवाजों में खेले जाएंगे।

Patna AIIMS Corona

आपको बता दें कि कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते विश्व में सभी खेल टूर्नामेंट रद्द कर दिए थे। हलांकि अब कई देशों में अब लॉकडाउन खुल गया है इसलिए सुरक्षा के तहत कुछ टूर्नामनेट्स को शुरू करने के लिए अनुमति दे दी गई है।