newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs AFG, Viral Video: मैच के दौरान स्टेडियम में भिड़े दर्शक, दे-दना दन बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

India vs AFG, Viral Video: बता दें कि वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का विजयरथ जारी है। दिल्ली में दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर भारत के सामने 273 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 35 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

नई दिल्ली। क्रिक्रेट फैंस वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए बेहद ही उत्साहित है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है। दोनों टीम के बीच भिड़त की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने विश्व कप में अब तक अपने दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत हासिल कर ली। बुधवार को टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा दिया। वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक आपस में भिड़ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिकेट फैंस एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे भी चला रहे है।

india afghanistan match 1

सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में दर्शक आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं फैंस जमकर लात-घूंसे भी चलाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि 4-5 फैंस एक लड़के को पीट रहे है। इसके बाद एक दूसरे पर दे दना दन लात और घूंसे की बारात कर रहे है। हालांकि फैंस के बीच ये लड़ाई किस वजह से इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

लोगों के रिएक्शन-

उधर सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। कुछ यूजर इस वीडियो की निंदा कर रहते हुए, शर्मनाक बता रहे है, जबकि कई लोग इस पर जमकर चुटकियां भी ले रहे है।

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

बता दें कि वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का विजयरथ जारी है। दिल्ली में दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर भारत के सामने 273 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 35 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 131 रन ठोके। उन्होंने विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। साथ ही विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा।

इससे पहले भारत ने अपने फर्स्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से हराया दिया था। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 199 रनों पर ढेर हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 201 रन का आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो केएल राहुल और विराट कोहली रहे। जहां केएल राहुल ने नाबाद 97 बनाए। वहीं किंग कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली और विश्व कप में टीम इंडिया के विजय अभियान से शुरुआत दी।

टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान के साथ होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।